राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने बार एशोसिएशन उतरौला के एल्डर कमेटी को 5 जनवरी तक चुनाव कराकर परिणाम से अवगत कराएं जाने का दिया निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 

उतरौला

राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने बार एशोसिएशन उतरौला के एल्डर कमेटी को 5 जनवरी तक चुनाव कराकर परिणाम से अवगत कराएं जाने का निर्देश दिया। बार एशोसिएशन उतरौला के वरिष्ठ सदस्य रमेश चतुव्रेदी ने बार काउंसिल उतर प्रदेश को पत्र भेजा के बार एशोसिएशन उतरौला का कार्यकाल 22 नवम्बर को पूरा हो गया है एक वर्ष बीत जाने के बाद भी चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ नही किया गया है जो मॉडल बाइलॉज का उल्लंघन है।पत्र को संज्ञान में लेते हुई बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने एल्डर कमेटी उतरौला को निर्देशित किया है कि 5 जनवरी तक निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराकर राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश को परिणाम से अवगत कराएं।चुनाव में मतदान करने व चुनाव लड़ने वाले के लिये सी ओ पी अनिवार्य है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|