कड़ा संदेश : नशे में उत्पात मचाया तो हवालात में कटेगी रात
"एंटी चीयर्स ऑपरेशन" के अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले और उत्पात मचाने वाले 38 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू
कुशीनगर। जनपद के मुख्य सड़को पर खुली देशी विदेश बीयर शराब की दुकानों के साथ अगल बगल फुटपाथों पर खुली गैर इजाजत अवैध शराब बार की दुकानों पर जाम में जम रही जमावड़ा और पीते पीते नशे में नशेड़ियों द्वारा सड़क पर राहगीरों से उत्पात उपद्रव के साथ मारपीट करना, अपमानित करना, महिलाओं को सड़क से गुजरना, सम्मान से खिलवाड़ करना नशेड़ियों कि शगल बन गई है। जिससे आम से खास लोगों के जनजीवन पर बुरा असर पड़ता दिखाई दे रहा है।
जटहां बाजार में नशेड़ियों का उत्पात, पुलिस इधर भी दे ध्यान
जैसे जटहां बाजार एक तरफ विद्यालय तो दूसरे तरफ शिव मंदिर के बीच मुख्य सड़क पर खुली देशी अंग्रेजी बीयर मदिरालय के साथ गैर कानूनी तरीके से बीयर बार की अवैध चीखने की दुकानों पर आए दिन मारपीट एक दिनचर्या बन गई हैं।
इस सड़क मार्ग से आने जाने वाले छात्र–छात्राएं हो या मंदिर जाने आने वाले श्रद्धालु हो या राहगीरों से नशेड़ियों द्वारा मारपीट होना इसका अब तो आमजन में दुष्प्रभाव असाधारण स्थित से समझना आसान हो गया है।
अब सुबह हो या शाम शराब की जाम झाम में सड़कों पर नशेड़ियों की उपद्रव से निपटने के लिए पुलिस द्वारा कड़ा संदेश देते हुए "एंटी चियर्स ऑपरेशन" अभियान शुरू किया गया है। कब जब जटहां बाजार मुख्य सड़क पर खुली शराब भट्ठियों मारपीट करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए नशेड़ियों के उपद्रव से निपटने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध "एंटी चीयर्स ऑपरेशन" चलाया गया, जिसमें पुलिस द्वारा नशे में सड़क पर उपद्रव करने वाले कुल 38 नशेड़ियों के विरूद्द अन्तर्गत धारा 292 बीएनएस व पुलिस एक्ट 34 की कार्यवाही की गयी है। पुलिस द्वारा इस अभियान से सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया है तथा आमजनमानस में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
Comment List