महराजगंज : एसएसबी बस और प्राइवेट टेंपो में जोरदार टक्कर , पीड़ित ने दिया थाने में तहरीर
सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ
महराजगंज । जिले के भारत नेपाल सीमा के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन 12.01.25 में एसएसबी की गाड़ी ने प्राइवेट टेंपो को जोरदार ठोकर मार दिया था। जिसमे टेंपो के परखच्चे उड़ गए थे । वही ड्राइवर घायल हो गया था। अब इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली ठूठीबारी में तहरीर देकर शिकायत किया है कि पीड़ित बहादुर पुत्र सुग्रीव ग्राम बरगदवा सिरौली थाना निचलौल जनपद महाराजगंज का स्थाई निवासी है। पीड़ित ने बताया कि मेरा लड़का बेचू पुत्र बहादुर टेंपो चालक है टेंपो चलाने के क्रम में 12 .01. 2025 को समय करीब 6:00 बजे शाम को ठूठीबारी से निचलौल टेंपो लेकर जा रहा था। कि रास्ते में भरवलिया पुल की समीप निचलौल से ठूठीबारी की तरफ आ रही एसएसबी की बस संख्या यूपी 32 ईजी 2837 द्वारा जोरदार ठोकर मार दिया गया। जिससे प्रार्थी के लड़के बेचू का टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया है । उक्त घटना में प्रार्थी का लड़का बेचू बुरी तरह से घायल हो गया । जिसका दवाई इलाज चल रहा है तथा टेंपो भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है जांच प्रकिया चल रही है। कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Comment List