बगहा : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं ? बगहा के होनहार लाल को सम्मान
रिपोर्ट : जी कुमार
बगहा (प.च)। प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं है इसी कहानी को चरितार्थ करने वाले कैप्टन अलोक कुमार को आज नैतिक जागरण मंच के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस संबंध मे नैतिक जागरण मंच के संयोजक निप्पू पाठक ने बताया की नैतिक जागरण मंच बगहा मे होनहार युवाओं के मनोबल को बढ़ाने और उनका सम्मान करने का लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी मे आज बगहा के एक होनहार युवक कैप्टेन अलोक कुमार के घर जाकर उनके पिता व भाई के साथ सम्मानित किया गया है। गुदरी के लाल आलोक ने कैप्टन बनकर बगहा का नाम रोशन किया है।नारायणपुर घाट बगहा-2 निवासी श्री छोटेलाल प्रसाद गुप्ता के पुत्र आलोक कुमार गुप्ता ने भारत के सबसे प्राचीन बटालियन गोरखा राइफल्स के कैप्टन पद पर पहुंचकर देश की सेवा कर रहे है। ज्ञात हो कि इनके पिताजी स्टेट बैंक स्टेशन चौक बगहा के पास एक छोटे से होटल का संचालन करते है। अपने पिता के परिश्रम को आलोक ने समझा और मन में संकल्प लेकर आज वह कर दिखाया जो बगहा के युवाओं के लिए नजीर बने हुए हैं । कैप्टन आलोक कुमार गुप्त ने पठखौली मिडिल स्कूल से अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई पूरी की। उसके बाद सैनिक स्कूल गोपालगंज से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की तथा 2015 में एनडीए (नेशनल डिफेंस अकादमी )में चयनित हुए। 2019 में आलोक कुमार कैप्टन पद को अधिगृहीत किए। वर्तमान मे जम्मू कश्मीर में गोरखा राइफल रेजीमेंट ईकाई 5/4 के कप्तान है। कैप्टन आलोक की मानें तो शीघ्र ही मेजर बनने वाले हैं ।
नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव ने जब उनसे बात की कि आपकी क्या इच्छा रहती है ?तब कैप्टन आलोक बताते हैं कि बगहा के बच्चे एनडीए के बारे में जाने सोचे समझे। मैं चाहता हूं कि बच्चे एनडीए के माध्यम से भारत के सुरक्षा तंत्र का हिस्सा बनें। नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर कैप्टन आलोक को चंपारण का प्रतिक चंपा पुष्प का पौधा अंग वस्त्र समर्पित कर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष के अरुण कुमार सिंह उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह सचिव निप्पू कुमार पाठक सनातन बचेगा, तो देश बचेगा के सलाहकार समन्वयक गिरीन्द्र पाण्डेय, कैप्टन आलोक के पिता श्री छोटेलाल प्रसाद गुप्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे । सचिव निप्पू कुमार पाठक ने कैप्टन आलोक को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि इतनी ऊंचाई पर पहुंचकर आपकी सरल व्यक्तित्व सराहनीय है। बगहा के बच्चों के प्रति कुछ करने की जज्बा प्रशंसनीय है।आप यहां के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनें। यह मंच की शुभकामना है। सचिव निप्पू कुमार पाठक ने कहा कि आपकी सफलता पर केवल आपके घर के लोग ही नहीं, अपितु पूरा बगहा को गर्व है। आपके मेजर बनने की हम सभी की प्रतीक्षा रहेगी। नई उपलब्धि हासिल करने की खुशी मे सार्वजनिक मंच से नैतिक जागरण मंच आपको सम्मानित करने के लिए प्रतिवद्ध है।
Comment List