खजनी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पैमाइश में गड़बड़ी का आरोप

 खजनी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पैमाइश में गड़बड़ी का आरोप

खजनी- खजनी विकास खंड के सिकरीगंज मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा की जा रही पैमाइश में गड़बड़ी की जा रही है। उनका कहना है कि एक विशेष व्यक्ति के दबाव में पैमाइश की जा रही है और इससे कई लोगों को नुकसान हो रहा है।
ख़जनी कस्बा निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कुछ जगहों पर 14-14 मीटर तक जमीन ली जा रही है, जबकि कुछ जगहों पर सिर्फ 8-8 मीटर ही जमीन ली जा रही है।
 
उनका मानना है कि इस तरह की पैमाइश में कोई तर्कसंगतता नहीं है और इसका मकसद किसी विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। वहीं गांव के दर्जनों लोगों ने बताया कि इस मामले में हल्का लेखपाल पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल द्वारा सही पैमाइश नहीं की जा रही है और लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।इस मामले में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने और न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
 
वहीं, पैमाइश टीम के कानूनगो गंगा प्रसाद मिश्र ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि पैमाइश नक्शे के अनुसार की जा रही है और जहां 14 मीटर जमीन लेनी है, वहां 14 मीटर और जहां 10 मीटर लेनी है, वहां 10 मीटर ही जमीन ली जा रही है।
 
मुद्दे की गंभीरता:
यह मामला सड़क निर्माण के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक विशेष व्यक्ति के दबाव में पैमाइश में गड़बड़ी की जा रही है, जिससे कई लोगों को नुकसान हो रहा है। इस मामले में प्रशासन को शीघ्र हस्तक्षेप करते हुए जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel