लक्की थापा पहलवान नेपाल ने मुन्ना टाइगर पहलवान राजस्थान को आसमान दिखाया

सोहना में दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन 

लक्की थापा पहलवान नेपाल ने मुन्ना टाइगर पहलवान राजस्थान को आसमान दिखाया

सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड भनवापुर के सोहना में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन शुक्रवार को पहुंचे जितेंद्र प्रधान ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया । विराट कुश्ती दंगल का पहला कुश्ती का आगाज रिजवान गनी पहलवान कश्मीर  तथा सोनू पहलवान चण्डीगढ़  के बीच हुआ जिसमें जबरदस्त टक्कर के बाद रिजवान गनी ने सोनू को आसमान दिखाया। मुकाबले का दूसरा कुश्ती मोंटी पहलवान दिल्ली और परवेज पहलवान उत्तराखंड के बीच जबरदस्त टक्कर के बीच बराबरी पर छूटा।
 
खेल का तीसरा कुश्ती लक्की थापा पहलवान नेपाल  ने मुन्ना टाइगर पहलवान राजस्थान को आसमान दिखाया। मुकाबले का चौथा कुश्ती बबलू सिंह पहलवान मेरठ और अंकित पहलवान सोनीपत हरियाणा के बीच बराबरी पर रहा। खुनियाव के अखंड प्रताप सिंह ने राजस्थान के मुन्ना पहलवान को आसमान दिखाई। निक्की पहलवान शेरे पंजाब व  मोंटी पहलवान दिल्लीके बीच हुआ जिसमें निक्की पहलवान मोंटी पहलवान को आसमान दिखाई।
 
मोहम्मद बख्तावर पहलवान राजस्थान ने परवेज़ पहलवान उत्तराखंड को आसमान दिखाया लक्की थापा पहलवान नेपाल और शमशेर सिंह पहलवान राजस्थान के बीच जबरदस्त टक्कर के बाद शमशेर सिंह राजस्थान ने लक्की थापा को आसमान दिखाया। इस अवसर पर कार्यक्रम  के आयोजक मनीष सिंह,मनोज सिंह,मोहम्मद हबीब,नसीम ,बाबा बालक दास,आज्ञाराम,फूलचंद मिश्र,कंचन सिंह सहित भारी संख्या लोग मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel