महराजगंज : झोला छाप डाक्टर के दुकान पर ड्रग टीम के साथ पुलिस ने मारा छापा ,पुलिस हिरासत में आरोपी
ज्वाइंट ड्रग इंस्पेक्टर गोरखपुर राहुल कुमार और महराजगंज दिव्य प्रकाश मौर्य ने की कार्यवाही
सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ
महराजगंज । जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के कोतवाली ठूठीबारी अंतर्गत बोदना में झोला छाप डाक्टर के दुकान पर ड्रग टीम के साथ पुलिस ने छापेमारी किया। यह छापेमारी बृहस्पतिवार को दोपहर में किया गया । जिसके वहां से भारी भरकम दवाएं बरामद किया गया है।
बताते चले कि बिना लाइसेंस के फर्जी डाक्टर राजाराम सहानी के द्वारा दवा इलाज किया जाता था।जिसको को लेकर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मय टीम महराजगंज ड्रग इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश मौर्य और गोरखपुर ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार के साथ दोपहर में आरोपी की दुकान पर छापेमारी किया गया।जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए कोतवाली ठूठीबारी लाकर पूछताछ में जुटी हुई है।
बताते दें फर्जी झोला छाप डाक्टर पहले भी एक महिला से रेप के आरोप में जेल जा चुका है। जो कि महिला दवा इलाज कराने आई हुई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान चौकी इंचार्च महेंद्र यादव ,अनूप ,नंदलाल ,सतीश आदि मौजूद रहे।
Comment List