महराजगंज : चाइनीज लहसुन की 820 बोरी बड़ी खेप बरामद , बुलडोजर से कराया गया जमींदोज
भारत नेपाल बॉर्डर पर चाइनीज लहसुन की तस्करी बड़े पैमाने पर , बरामदगी के बाद भी नहीं रुक पा रहा है जानलेवा चाइनीज लहसुन की तस्करी
सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ
महराजगंज । इंडो नेपाल बॉर्डर के सोनौली सीमा से इन दिनों चाइनीज जानलेवा लहसुन की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है । सुरक्षा में लगे एजेंसियों के द्वारा समय समय पर बरामदगी भी किया जाता है। लेकिन भारी मुनाफा को लेकर तस्करों के हौंसले बुलन्द हुआ।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कस्टम टीम के द्वारा डंप किया गया लहसुन के गोदामों पर छापेमारी को गई। छापेमारी में विदेशी लहसुन की भारी मात्रा 820 बोरी कस्टम और नौतनवा पुलिस के हाथ लगी । जिसके बाद पकड़े गए चाइनीज लहसुन को जमीन खोदकर दफन किया गया तो वही जानलेवा लहसुन पर बुलडोजर एक्शन की कार्यवाही करते हुए जमींदोज किया गया है । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कार्यवाही से अवैध कारोबारीयों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चले इस कस्टम विभाग की बड़ी कार्यवाही से तस्करों में दहशत मचा हुआ है।चाइनीज लहसुन में जांच के दौरान फंगस पाया गया है । और खाने के इस्तेमाल में हानिकारक भी है। जिसका रिपोर्ट मिलने के बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने की कार्यवाही की है।
Comment List