जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ग्राम पंचायत बेइली में चल रहे मनरेगा कार्य निरीक्षण
On
बस्ती। बस्ती जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ग्राम पंचायत बेइली में चल रहे मनरेगा कार्य तथा निर्माणधीन नगर पंचायत कार्यालय, नगर बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने पाया कि ग्राम पंचायत बेइली में चल रहे मनरेगा कार्य लगभग समापन की तरफ है एवं वर्तमान में इंटरलॉकिंग बिछाने का कार्य चल रहा है। प्रथम दृष्टया गुणवत्ता ठीक है। उन्होने ऑनलाइन अटेंडेंस की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से सत्यापित एवं अध्ययनकृत किया तथा स्थल पर ऑनलाइन अटेंडेंस लगवाई। ग्राम रोजगार सेवक पंकज कुमार की ऐप संचालन के विषय मे दक्षता एवं जानकारी बहुत अच्छी है तथा उन्हें स्वयं के स्तर के कार्य के साथ ही पूरे मनरेगा ऐप एवं साइट की अच्छी जानकारी है।
इसके लिए ग्राम रोजगार सेवक की स्थल पर प्रशंसा भी किया।निर्माणधीन नगर पंचायत कार्यालय, नगर बाजार के निरीक्षण में उन्होने पाया कि भवन कार्य लगभग पूर्ण है एवं हस्तगत होने वाला है। उन्होने पाया कि विद्युत एवं जल संयोजन पूर्ण नहीं है, जिसको तत्काल पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
ब्रिटिश हुकूमत में गोला थाने पर 1942 में लहरा उठा तिरंगा झंडा : बृजनाथतिवारी
17 Jan 2025 17:52:44
गोलाबाज़ार गोरखपुर । 1942 में ब्रितानी हुकूमत में अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान गोला थाना पर तिरंगा फहराने वाले...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List