राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना - डीसीपी यातायात 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम

कानपुर। आज 17 जनवरी 25 को बीएनडी कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक  रवीन्द्र कुमार ने सड़क सुरक्षा अभियान के सम्बन्ध में जागरूक किया एवं इस मौके पर एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह भी सामिल रही। साथ ही, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक अनवर अंसारी, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा, सुशील बाजपेई, सुधीर कुमार, भोला कुशवाहा (युवामंडल अध्यक्ष), हिमांशु मिश्रा (युवामंडल अध्यक्ष), एनएसएस के डॉ. प्रमोद कुमार, बीएनडी कॉलेज के प्रिंसिपल विवेक द्विवेदी, और नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
 
IMG_20250117_182013कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश देना था। इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सड़क पर होने वाले हादसों को कम करना है। प्रत्येक व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है कि वे यातायात के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट और निर्धारित गति सीमा का पालन अनिवार्य है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel