नहीं हुआ आज तक कोई विकास

ग्राम में नहीं किया प्रधान कोई विकास काम

नहीं  हुआ आज तक कोई विकास

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

 सिराथू संवाददाता।

सिराथू विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रूप नारायण का पुरवा में धोबियों का मोहल्ला कहा जाता है। जो वह लोगों का कहना है कि आज तक कोई विकास कार्य नहीं किया यह के प्रधान सुभाष पत्नी पायल ने एक महिला और विजय कुमार या अन्य ग्रामीण लोगों का कहना है कि आज 20 वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ।

ना ही नाली और रोड जिससे नालीओ कि बाज बजती हुई। दुर्गन्ध और रोड में बहाती हुई रोड में पानी निकले कि कोई रास्ता। सुत्रों कि मनो तो ग्राम प्रधान का कहना है। कि प्रधान किसी से कोई बात नहीं करता है। और वह डांट फटकार कर भागा देते हैं। ग्राम प्रधान की दबंगई देखते हुए ना ही हो कोई ग्राम का विकास।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel