कुशीनगर : बॉर्डर पर पहली दफा डंफर ट्रक में पकड़ी गई 17.50 लाख की अंग्रेजी शराब 

यूपी बॉर्डर के जटहां बाजार एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी मय पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

कुशीनगर : बॉर्डर पर पहली दफा डंफर ट्रक में पकड़ी गई 17.50 लाख की अंग्रेजी शराब 

कुशीनगर। जिले के थाना जटहाँ बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना जटहाँ बाजार क्षेत्र से एक डम्फर ट्रक वाहन संख्या बीआर 03 जीबी 7324 से तस्करी हेतु बिहार हेतु ले जा रही कुल 314 पेटी अवैध अंग्रेजी जिसकी कीमत 17.50 लाख जिसमे शराब 138 पेटी 8 पीएम प्रत्येक पेटी में 48 पाउच प्रत्येक 180 ग्राम व 176 पेटी आफिसर च्वाइस प्रत्येक पेटी में 48 पाउच प्रत्येक 180 ग्राम वाहन सहित कुल कीमत लगभग 37 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी की गयी है।

जटहां बाजार एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी, उप निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, देवेन्द्र यादव, विकास कौल, आरक्षी विश्वजीत राय, पुष्पेन्द्र मय पुलिस टीम गश्त पर कर रहे थे कि सामने से तस्कर पुलिस टीम को देखते ही ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गये । वाहन के नम्बर के आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताते चलें कि शराब बरामद करने में अब तक की पहली बड़ी सफलता जटहां बाजार पुलिस को हासिल हुई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|