किसानों की समस्याओं को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

किसानों की समस्याओं को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

  सिद्धार्थनगर । किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को सपाइयों ने जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लालजी यादव के अगुवाई में   शोहरतगढ़ तहसील प्रांगण में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी चंद्रभान सिंह  को ज्ञापन सौंपा , और समस्याओं के समाधान के लिए मांग की। 
 
विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में रवि सीजन में किसानों को खाद बीज एवं धान क्रय केन्द्र के सक्रिय न होने से गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है ,जिसके कारण किसान अपने  फसलों को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर है, जहाँ सरकारी समितियों पर यूरिया एवं डीएपी खाद के गहरे संकट एवं निजी दूकानदारों के मनमाने दामों में बिक्री से किसान खाद की कालाबाजारी से आहत है। तथा  कृषि गोदामों में रबी सीजन एवं गेहूँ के भी बीज न मिलने से क्षेत्र के किसानों के खेती पर भारी सकट व्याप्त हैं।
 
  ग्राम धनगढ़िया में विद्युत विभाग की जर्जर व डीले तार के लापरवाही से 14 वर्षीय मासूम विष्णु गुप्ता के आसमयिक निधन उपरांत परिजनों को बीस लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशिअविलंब प्रदान की जाय।  बिजली विभाग द्वारा मीटर चेकिंग, बिजली बिल विजिलेंस टीम के नाम पर बिजली उपभोक्तों को प्रताड़ित करना एवं गिरे हुए बिजली के पोल जिसे विभाग द्वारा जल्द सही कराया जाय।   विद्युत विभाग के जर्जर बिजली के पोल एवं ढीले विद्युत के तारों को सही कराय जाय जिससे किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सकें।
 
   बानगंगा चौराहे पर सिचाई विभाग द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कर नागरिकों एवं झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।  क्षेत्र के  सभी प्रमुख मार्गों पर आवारा पशुओं के आतंक से राहगीरों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिससे आवारा पशुओं को तत्काल हटाने का निर्देश जारी किया जाय। इस दौरान उग्रसेन सिंह पूर्व प्रत्याशी , बीरेंद्र तिवारी, रामू यादव, हरिनारायन। यादव  सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|