बहन-भाई सड़क हादसे में घायल, दूसरे दिन नहर किनारे अचेत अवस्था मे पड़ा मिला युवक

बहन-भाई सड़क हादसे में घायल, दूसरे दिन नहर किनारे अचेत अवस्था मे पड़ा मिला युवक

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर रेल कोच फैक्ट्री के निकट रविवार की देर रात को बाइक सवार सगे भाई बहन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। रात में ही महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जबकि घायल युवक दूसरे दिन घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर नहर के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जिसे सोमवार की सुबह इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। मिल एरिया थाना क्षेत्र के  कोलही गांव निवासी रामबाबू सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की देर रात को करीब 12 बजे उसकी मां गीता देवी (45) मामा संजय सिंह (32) मौसी के घर पूरे तोड़ी मजरे सेमरपहा गांव से मिलकर बाइक से वापस लौट रहे थे।
 
तभी रेल कोच के गेट नंबर दो के निकट सड़क हादसे के शिकार हो गए। किसी राहगीर ने उसकी मां को घायल अवस्था में इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद उसके मामा संजय का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। बार-बार फोन मिलाने के बावजूद उसका फोन नहीं उठा।  सोमवार की सुबह वह बाल्हेमऊ नहर पुलिया के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे के शिकार बहन भाई को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक।
ब्यूरो प्रयागराज। जेपी सिंह दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार (20 नवंबर, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एयरसेल-मैक्सिस मामले...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel