मंडी समिति बलरामपुर सचिव के खिलाफ पुलिस में हुई शिकायत पर हुई कार्यवाही

शीशम के पेड़ों का बिना किसी उच्व अधिकारी सूचना व विभागीय नीलामी के काटने का लगा आरोप पर हुई ग्रिफ्तारी 

मंडी समिति बलरामपुर सचिव के खिलाफ पुलिस में हुई शिकायत पर हुई कार्यवाही

बलरामपुर- जनपद बलरामपुर के मंडी समिति भगवतीगंज में व्यापक भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा होने के बात सामने आई है जिसमें मंडी समिति बलरामपुर के सचिव ओम प्रकाश शुक्ला पर व्यापक भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि न तो किसी उच्च अधिकारी के अनुमति व सूचना के साथ बिना नीलामी के ही मंडी समिति में फसल में लगे हुए 4 शीशम के पेड़ को कटवा के बेच दिया गया है।
 जिसकी शिकायत मंडी समिति निरीक्षक विनय कुमार सरोज ने बलरामपुर पुलिस से की है ।शिकायत पर बलरामपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच व कार्रवाई आरंभ कर दी है। जिसमें एक पुराने शीशम के पेड़ के साथ तीन और लगे शीशम के पेड़ काटे गए हैं।
 
इसमें ना तो किसी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है और न हीं नीलामी कराई गई है जिसकी जांच में सचिन बलरामपुर ओम प्रकाश शुक्ला को दोषी पाया गया है। और उनके ऊपर लगे आरोप की पुष्ठि पट कार्रवाई की जा रही है की बात अपन पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है जिसमें बताया जा रहा है की उपसचिव के अलावा अन्य दोषी भी पाए जाते हैं उनपर भी कार्यवाही की जाएगी ।
 
वहीं अगर मंडी समिति सचिव ओम प्रकाश शुक्ला की बात की जाए तो उनके चार्ज में तुलसीपुर बलरामपुर और उतरौला के मंडी समितियो का कारभार सोपा गया था जिसमें तुलसीपुर मंडी समिति में भी व्यापक भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है जंहा बिना किसी नीलामी और सूचना के मंडी के दुकानों का आवंटन किया गया है और पटरियों पर पैसे लेकर दूकानों लगवाया गया है जो की नियमतः गलत है जिसको लेकर अगर तुलसीपुर मंडी समिति की भी अगर जांच की जाए तो बड़े खुलासे होंगे।जिसमे अवैध वसूली ,बिना नीलामी दूकानों का आवंटन व अन्य मामले सामने होंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|