राजस्व टीम ने जेसीबी से उखाड

दिए हरे-भरे फलदार वृक्ष ! ग्रामीणों में आक्रोश

राजस्व टीम ने जेसीबी से उखाड

शिवगढ़(रायबरेली) - हिन्दूगंज मजरे बदावर में चकरोड के रास्ते को लेकर राजस्व टीम ने जेसीबी चलाकर आधा दर्जन से अधिक फलदार वृक्षों को गिरवा दिया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। मंगलवार को हिन्दूगंज मजरे बदावर में जब राजस्व टीम जेसीबी लेकर पहुंची तो ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। लेकिन यह जेसीसी सीधा खेत में पहुंच गयी जहां चकरोट के रास्ते को लेकर आधा दर्जन से अधिक फलदार पेड़ों को निशाना बनाकर राजस्व विभाग की टीम ने आम,जामुन, गूलर के पेड़ों को जेसीबी से उल्टाकर धरासाई कर दिया है। हरे-भरे फलदार पेड़ों को  जेसीबी से गिराए जाने को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
 
ग्रामीण ब्रह्मा देवी, राम लखन आदि लोगों का कहना है कि राजस्व टीम द्वारा जान बूझकर फलदार पेड़ों को गिराया गया है। बगल से रास्ता बनाया जा सकता था। राजस्व टीम में शामिल लेखपाल ,कानून-गो के खिलाफ एसडीएम से शिकायत करेंगे। एसडीएम महराजगंज सचिन यादव ने बताया फलदर वृक्षों को लेकर कोई जानकारी नहीं है। चकरोड पर अवैध कब्जे को लेकर राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जा हटाया गया है। किसी भी ग्रामीण द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है।शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|