इंदिरा मैराथन मे आर्मी के योगेश प्रथम और रेनू दूसरे स्थान पर।
42.2 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में कुल 290 धावक हुए शामिल।
On
प्रथम आने वाले को 2 लाख तथा द्वितीय को एक लाख रुपए पुरस्कार दिया गया।
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
आज इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर पिछले वर्षों की भांति 42.02 किलोमीटर की मर
इंदिरा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें कुल 290 धावकों ने हिस्सा लिया जिसमें 228 पुरुष और 60 महिला धावक शामिल थी। इस इंदिरा मैराथन में सेना के योगेश शर्मा प्रथमस्पथान पर रहे और द्वितीय स्थान पिछली बार रनर रही रीनू दूसरे स्थान पर रही।
आनंद भवन से 6:30 बजे प्रातः मंडला आयुक्त प्रयागराज ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। जो मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर आकर समाप्त हुआ।
इस दौड़ में शामिल 290 भागों में धावकों में योगेश शर्मा प्रथम स्थान पर रहे जिनका 11000 रुपए जिनको एक लाख दो लाख रुपए लख रुपए नगद पुरस्कार दिया गया तथा द्वितीय स्थान पर रही रेनू को ₹100000 नगद दिया गया प्रथम और दूसरी पुरस्कार के बाद तीसरे पुरस्कार 75000 का दिया गया तथा अन्य को 11 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूपम दिया गया। इंदिरा मैराथन दौड़ को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे तथा आवागमनरूट को बदल दिया गया जिससे कि पूरे शहर में जाम कीस्थित रही।
प्रथम पुरस्कार विजेता योगेश शर्मा ने कहा है कि वह एक महीने की तैयारी के साथह सफलता प्राप्त की। इसके कोच को श्रेय दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल! भाजपा प्रदेश महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप।
19 Nov 2024 22:10:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से चंद घंटे पहले राज्य में बवाल हो गया...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List