पी.एन सिंह ने भव्य मंदिर में कृष्ण जी एवं शिव जी का कराया प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना

जटहां–नेबुआ मार्ग पर स्थित कटाई भरपुरवा पुलिस चौकी प्रभारी है प्रेम नारायण सिंह 

पी.एन सिंह ने भव्य मंदिर में कृष्ण जी एवं शिव जी का कराया प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना

कुशीनगर। कहा जाता है जिसके मन में भगवान बसते हैं उसका मन अविरल गंगा जी के धारा के समान बहता चलता है ऐसा ही कर दिखाए हैं जनपद के जटहां बाजार थानाक्षेत्र के कटाई भरपुरवा पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक प्रेम नारायण सिंह जी के हृदय में जो कृष्ण प्रेम थी वह आज एक भव्य विशाल मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित हो गया है। क्षेत्रीय जनता एसआई प्रेमनारायण सिंह नारायण कृष्ण भक्ति की सराहना कर रही है।

IMG_20241120_184453

विदित हो कि ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा पुलिस चौकी पर भव्य आकर्षक रूप में सजी मंदिर में आज बुधवार कृष्ण जी एवं शिव एवं नंदी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हुई है।

इस आयोजन के यजमान प्रेम नारायण सिंह सपत्नी आभा सिंह रही और बनारस से आए प्रकांड आचार्यों मनोज मिश्र शास्त्री जी, कर्म कांड विशेषज्ञ पुरुषोत्तम तिवारी शास्त्री जी, विजय मिश्र शास्त्री जी द्वारा हिंदू धर्मानुसार वेद शास्त्रों और मंत्रोच्चारण के बीच भव्य गर्भ गृह मंदिर में श्री कृष्ण और मंदिर परिसर में शिव जी एवं नंदी भगवान जी की स्थापना कार्यक्रम उपरांत हवन पूजन संपन्न हुआ।

IMG-20241120-WA0005

इस धार्मिक आयोजन में ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा के ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया, पड़रही ग्राम के पूर्व प्रधान प्रत्याशी डॉ मधई शर्मा, सपा नेता विजय कुशवाहा, संजय यादव, राजू यादव, जयप्रकाश गुप्ता, सिपाही मुकेश सिंह, शैलेश प्रताप चौहान, धर्मेंद्र यादव सहित क्षेत्र के सम्मानित नागरिक, किसान, मजदूर एवं उपस्थित हजारों माता एवं बहनों द्वारा श्री कृष्ण भगवान, शिव एवं नंदी भगवान की श्रद्धा भाव पूर्वक पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel