तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार टक्कर से एक की मौत, दो घायल
On

राजापुर, चित्रकूट।
जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के कर्वी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अर्जुनपुर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली काफी दूर जा गिरी।
हादसा उस समय हुआ जब अमानपुर कपसेठी के निवासी अरुण कुमार (56 वर्ष), राजू (46 वर्ष), और फूलचन्द्र (45 वर्ष) ट्रैक्टर से तिरहार क्षेत्र के देवारी गाँव में भूसा लेने जा रहे थे। ट्रैक्टर जैसे ही कर्वी की ओर बढ़ा, तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों लोग सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। यह दृश्य देखकर आसपास के लोग और राहगीरों ने तुरंत राजापुर थाने के थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह और उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में एम्बुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर दिनेश सिंह ने फूलचन्द्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि अरुण और राजू को मामूली चोटें आईं।
राजापुर थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि घटना के बाद शव को कब्जे में लेते हुए मृतक फूलचन्द्र का पंचनामा तैयार किया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कर्वी भेज दिया गया। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवार को उचित सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
यह हादसा कर्वी-राजापुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के चलते होने वाली दुर्घटनाओं का उदाहरण बन गया है। पुलिस प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर गति सीमा का पालन करें और सुरक्षित तरीके से यात्रा करें।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List