ट्रेन के पार्सल बोगी से मिला 34 बोतल विदेशी शराब

सहारनपुर से तस्करी कर जा रही थी बिहार

ट्रेन के पार्सल बोगी से मिला 34 बोतल विदेशी शराब

संवाददाता मोo आसिफ 

शाहगंज(जौनपुर)

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की पार्सल बोगी में तस्करी कर जा रही विदेशी शराब की 34 बोतल को आर पी एफ व जी आर पी पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद कर मुकदमा दर्ज किया।

गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आर पी एफ व जी आर पी पुलिस ने ट्रेन संख्या 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस के पार्सल बोगी में सहारनपुर से जयनगर बिहार के लिए बुकिंग करा कर भेजा गया था।जिसकी सूचना पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी ट्रेन की पार्सल बोगी की तलाशी लेने पर तीन पेटी शराब मिला जिसमें रायल स्टैग की 24 बोतल व ब्लैक बकार्डी की 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया पकड़ी गयी शराब हरियाणा ब्रांड की है।

इस दौरान आबकारी विभाग के कांस्टेबल महेंद्र कुमार के मुताबिक पकड़े गए शराब की कीमत 22 हजार रुपए से अधिक है।जी आर पी चौकी प्रभारी राघवेन्द्र बहादुर सिंह ने आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत मोहित कुमार आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इस दौरान अकबर आर पी एफ निरीक्षक जी एस गौतम, शाहगंज आर पी एफ पोस्ट के उपनिरीक्षक पी एन सिंह कांस्टेबल अमरेश कुमार यादव, पार्सल पर्यवेक्षक अजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|