वाजपाई जी के जन्मदिवस पर होने वाले कार्यक्रमों हेतु बैठक सम्पन्न
अंबेडकरनगर।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी" के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 18.12.2024 से दिनांक 25.12.2024 तक की अवधि में कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में तैयारी बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कि "भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी" के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 18.12.2024 से दिनांक 25.12.2024 तक की अवधि में कक्षा 8 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के मध्य "अटल जी एवं सुशासन" विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता (अधिकतम 1000 शब्द सीमा के अन्तर्गत) का आयोजन कराये।
तथा स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं के मध्य "अटल जी एवं सुशासन" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराये।युवा छात्र-छात्राओं के मध्य "भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी" के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कराये।जनपद स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रु० 5,000/-, रु० 3,000/- एवं रु० 2000/- की पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण- पत्र प्रदान किया जायेगा।
जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रु० 10,000/-, रु० 5,000/- एवं रु० 2,500/- की पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। जनपद स्तरीय एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रु० 10,000/-, रु० 5,000/- एवं रु० 2,500/- की पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।
अवगत कराना है कि दिनांक 25.12.2024 को "भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी" के जन्म दिवस के अवसर पर मा० मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में 10:30 बजे से 11:30 बजे के मध्य लोक भवन के सभागार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के मा० जनप्रतिनिधिगण की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे के मध्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में लोक भवन के सभागार में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की सजीव प्रसारण की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में उक्त तीनों जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मा० जनप्रतिनिधिगण के माध्यम से पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कराया जाय। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, समस्त उप जिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Comment List