पूर्व विधायक के पूर्व प्रतिनिधि पर हमला संदेह के घेरे में

पुलिस ने गोली चलने की घटना से किया इंकार 

पूर्व विधायक के पूर्व प्रतिनिधि पर हमला संदेह के घेरे में

तामीर हसन शीबू

ख़ेतासराय, जौनपुर।

खेतासराय गोरारी गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार की देर सांय पूर्व विधायक के प्रतिनिधि को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी में भर्ती कराया गया।

पराकमाल ग्राम निवासी पूर्व विधायक नदीम जावेद के पूर्व प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर ख़ान सांय अपने गृह गांव पाराकमाल से अपने मित्र मुकेश पांडेय के साथ निकलकर खेतासराय बाइक से जा रहे थे की गोरारी गांव में रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार हमलावरों ने लोहे की राड से मारकर बुरी तरह से हाथ पैर तोड़ अधमरा कर भाग गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नगर के हबीब हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ स्थिति गंभीर देख चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर पी एच सी सोंधी के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

खुर्शीद अनवर खा ने अपने दिए हुए बयान में बताया है कि पूर्व विधायक नदीम जावेद के साथियो ने उनको जान से मारने की नियत से गोली चलाई और जब गोली मिस हो गई तो उनके ऊपर हमला करते हुए हाथ पैर तोड़ अधमरा कर भाग गए।

अब प्रश्न इस बात का है कि खुर्शीद अनवर के साथ रहें उनके साथी मुकेश पांडे को इस घटना में एक खरोच तक कैसे नहीं आई पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके लोगो पर आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक नदीम जावेद के इशारे पर उनके ऊपर हमला किया गया।

अब संदेह इस बात का है कि पूर्व विधायक नदीम जावेद बार बार अपने ही पूर्व प्रतिनिधि पर हमला क्यों करवा रहें है कही ऐसा तो नहीं की पूर्व विधायक को बदनाम किया जा रहा है क्यों कि पूर्व विधायक के साथियो ने कुछ दिन पूर्व में ही पूर्व प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खा और पूर्व विधायक के बीच हुए पैसे के आपसी लेन देन का खुलासा करने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से कही थी।

घटना के बाद हर चौक चौराहे पर इसी बात की चर्चा है कि कही लेन देन का खुलासा न हो जाए इस लिए तो पूर्व प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खा ने अपने ही ऊपर तो हमला नहीं करवा लिया यह तो जाँच का विषय है इस सम्बन्ध में घटना की जाँच कर रहें चौकी प्रभारी तारिक़ अंसारी ने गोली चलने की घटना से इंकार किया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी कर देगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|