कुशीनगर प्रशासन पर हावी है बालू माफिया
गंडक भूगर्भ के बालू से अवैध धन लूटने का धंधा चरम पर
On
थाने में बालू माफियाओं पर दर्ज मुकदमें, उनपर लगी फाइन रिकॉर्ड, अर्जित धन संपत्ति की जनहित में जांच जरूरी
कुशीनगर।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश के बाद भी कुशीनगर प्रशासन सुस्त पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है इस लिए कि जिले के खड्डा तहसील के बॉर्डर क्षेत्र कटाई भरपुरवा गंडक रेता क्षेत्र की प्राकृतिक संपत्ति लूटने वाले बालू खनन माफिया अकूत अवैध संपत्ति से जेब भर रहे हैं l
जिनके ऊपर जटहां बाजार थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज होते हुए, खनन अधिकारी द्वारा अवैध खनन में बालू ट्रैक्टर पकड़ कर जुर्माने की बार–बार कार्यवाही होने के रिकॉर्ड के बावजूद माफिया गिरोह द्वारा बालू खनन, परिवहन कर बाजारों में अवैध रूप से बेचने का शिलशिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
अधिकारियों पर रात्री में मोबाइल से माफिया रखते हैं सीक्रेट नजर
विदित हो कि कटाई भरपुरवा गंडक नदी रेता क्षेत्र में बालू खनन माफियाओं के गैंग का सदस्य जटहां बाजार, एकवन्ही उर्फ भागवतपुर, पड़रही, जरार आदि चौक चौराहों पर रात में छिपकर अधिकारियों के आने जाने की गतिविधि पर काम करते हैं, अधिकारियों की भनक लगते ही दूसरे तरफ गंडक नदी में खनन पर काम करने वाले गिरोह को मोबाइल फोन घुमा देते हैं जो समय रहते ट्रैक्टर ट्राला, झांगा लेकर फरार हो जाते है और अधिकारी बैरंग लौट जाते हैं। बीते दो माह से चोरी छिपे रात में अवैध खनन कारोबार से बालू से धन लूटने का धंधा चरम पर चल रहा है, इस कारोबार में खादी और खाकी की पाशा पर कुछ कहना तुरुप की पत्ते के समान होगा।
मुंह मांगी कीमत पर बेचते हैं चोरी का बालू
बताते चलें कि गंडक भूगर्भ में दबंगई पूर्वक अवैध रूप से खनन की बालू मुंह मांगी कीमत पर बेचते हैं, एक ट्राला बालू की कीमत छः से सात हजार रुपए में, एक रात में एक ट्रैक्टर वाले चार से पांच फेरा लगाते हैं , अनुमानतः 40 से 50 हजार रुपए एक रात में एक ट्रैक्टर वाला अवैध तरीके से धन ऐंठ ले रहा हैं अब कम से कम एक दर्जन ट्रैक्टर ट्राला, झांगा शामिल है, जिनके अवैध कमाई की कीमत का पूरा हिसाब कोई भी लगा सकता है। इस तरह से एक रात में लाखों का अवैध कारोबार चल रहा है, जिसका मैसेज आम से खास तक दौड़ रही है, बावजूद बालू माफिया गिरोह पर जिम्मेदार विभाग फिदा है।
शायद : बालू तस्करी से अंजान है खड्डा प्रशासन
खड्डा तहसील क्षेत्र के कटाई भरपुरवा गंडक रेता में अवैध बालू खनन कारोबार चरम पर है, राजस्व विभाग को मौके पर पहुंच खनन क्षेत्र की पैमाईश कर बालू माफिया गिरोह पर कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन चुप्पी साध लिया है, इसका लाभ बालू माफिया गिरोह प्राकृतिक संपत्ति की लुटपाट कर उत्तर प्रदेश सरकार का हर माह करोड़ो रुपए राजस्व की चुना लगा रहे हैं और अपना जेब भर रहे हैं, आखिर दबंग बालू माफियाओं के नाजायज कारोबार पर नकेल कसने का काम कब तक होगी ?
जारी है आंख मिचौली में खानापूर्ति का खेल
आजकल इन दबंग खनन माफियाओं पर खनन अधिकारी द्वारा अवैध बालू ट्रैक्टर पर सिर्फ सीजर की कार्यवाही एक बानगी है, जब कि दबंगों द्वारा आधी रात में चोरी से बालू खनन की गतिविधि की कार्यवाही पर खनन विभाग चुप्पी साध लेता है। जब भी बालू ट्रैक्टर पकड़ा जाता है वहां तस्कर का तो पता नहीं रहता है, बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली भी ड्राइवर छोड़कर भाग जाता है कि भगा दिया जाता है और अज्ञात सीजर की कार्यवाही की खानापूर्ति कर गिरेबान को बचाना, ऐसे में सभी बिंदु की जांच एक जादुई प्रश्नचिन्ह है ?
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
23 Dec 2024 17:40:42
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List