सिद्धार्थनगर में शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट  में लगी आग, सिलेंडर फटने से कोतवाल समेत 7 पुलिस कर्मी झुलस कर हुए घायल 

सिद्धार्थनगर में शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट  में लगी आग, सिलेंडर फटने से कोतवाल समेत 7 पुलिस कर्मी झुलस कर हुए घायल 

सिद्धार्थनगर। जिले  के बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी कस्बे के नई तहसील के पास प्रताप नगर मुहल्ले  के राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप शनिवार की सुबह एक बिल्डिंग में स्थित रेस्टोरेंट  में शार्ट सर्किट से आग लग गई और सिलेंडर के फटने से बिल्डिंग की दीवारें फट कर क्षतिग्रस्त हो गई।
 
आग बुझाने के दौरान सिलेंडर फटने से बांसी कोतवाली प्रभारी समेत सात पुलिस कर्मी झुलस कर घायल हो गए। इसमें से चार की हालत नाजुक  देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज  के लिए रेफर कर दिया गया है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
1732356454075
 बांसी कस्बे में नई तहसील के पास नंदलाल ज्वेलर्स की बिल्डिंग है। इसी बिल्डिंग में रेस्टोरेंट, एचडीएएफसी बैंक, ज्वेलरी की दुकान सहित कई अन्य दुकानें हैं। शनिवार की सुबह रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर बांसी पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने लगे ।इसी दौरान सिलेंडर फट गया।
1732356454067
इससे बांसी कोतवाल राम कृपाल शुक्ल , सब इंस्पेक्टर विजय प्रकाश दीक्षित , फायर ब्रिगेड के हेड कांस्टेबल सत्यवीर यादव , तेज बहादुर यादव , संतोष चौरसिया , रविंद्र यादव , मोहन शर्मा झुलस गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी से चार पुलिस  कर्मियों की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। एसपी प्राची सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर पुलिस कर्मियों का हाल जाना।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|