एमडीएम योजना के खाते के संचालन में गंभीर अनियमितताएं

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं

एमडीएम योजना के खाते के संचालन में गंभीर अनियमितताएं

 

अम्बेडकरनगर।जिले में सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा विभाग से संचालित होने वाले विद्यालयों में एमडीएम योजना के खाते के संचालन में गंभीर अनियमितताएं पाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा करने वालों को जिला विद्यालय निरीक्षक का पूरा संरक्षकण प्राप्त है शिकायत करने पर जांच रिपोर्ट में अनियमितता सिद्ध हो जाती है उसके बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसे ही एक प्रकरण सुभाष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैदही का था जिसमें जांच हुई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजी जिस पर कार्रवाई करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने आरोपी प्रधानाचार्य को ही पत्र लिख दिया और प्रधानाचार्य ने उलटे जिला विद्यालय निरीक्षक से ही स्पष्टीकरण मांग लिया। जैसे आरोप लगा था कि विद्यालय का एमडीएम खाता का संचालन प्रधानाचार्य के एकल हस्ताक्षर से किया जाता है इसके संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्रवाई करनी थी तो उन्होंने प्रधानाचार्य को ही पत्र लिख दिया जिसके बाद प्रधानाचार्य ने कहा इस संबंध में कोई शासनादेश आपके यहां हो तो वह हमें उपलब्ध कराये बैंक मैनेजर द्वारा मांगा जा रहा है।

जब इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला एमडीएम से संबंधित है कार्रवाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को करनी है और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कह रहे हैं कि माध्यमिक शिक्षा से संचालित विद्यालय का प्रकरण है इसलिए कार्रवाई जिला विद्यालय निरीक्षक को करनी है हमारी तरफ से कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जा चुका है। पूरे प्रकरण को देखने के बाद यह साफ तौर पर पता चलता है कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सरकारी धन के गबन जैसे गंभीर मामले में भी आरोपियों को बचाने का पूरा प्रयास किया जाता है और इधर-उधर पत्राचार करके प्रकरण को शिथिल बनाकर दोषियों को संरक्षण दिया जाता है। ऐसे ही बहुत से विद्यालय में चल रहा है जिलाधिकारी को संज्ञां लेकर बड़े स्तर पर जांच करवाकर कार्यवाही करनी चाहिए।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली की अदालत ने 'अपमानजनक' और 'आक्रामक' प्रतिक्रिया के लिए ईडी को फटकार लगाई, विशेष निदेशक को पेश होने को कहा। दिल्ली की अदालत ने 'अपमानजनक' और 'आक्रामक' प्रतिक्रिया के लिए ईडी को फटकार लगाई, विशेष निदेशक को पेश होने को कहा।
दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक प्रश्न के जवाब में उसके वकील द्वारा...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel