पडरौना : बूथ संख्या 250 पर कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात 

नगरपालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में हुआ सीधा प्रसारण 

पडरौना : बूथ संख्या 250 पर कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात 

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 118वें संस्करण का सीधा प्रसारण रविवार को नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में बूथ संख्या 250 पर चलाया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने संविधान लागू होने के 75वें वर्ष, भारतीय लोकतंत्र, स्टार्टअप, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, अंतरिक्ष विज्ञान, महिला सशक्तिकरण, वोटर्स डे, भारतीय सभ्यता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में विनय जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विगत 10 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किया है जिसमें कृषि से लेकर अंतरिक्ष, शिक्षा से लेकर खेलकूद, सनातन संस्कृति के विकास से लेकर आधुनिक विज्ञान में बढ़ते भारतीय प्रभाव, आधारभूत ढांचे से लेकर रक्षा मजबूती सहित नवोन्मेष, आर्थिक विकास जैसे अनगिनत कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक पीएम मोदी ने जनधन खाते, शौचालय, आवास, उज्ज्वला योजना, राशन, जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर गरीब वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है वहीं दूसरी ओर मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि, विश्वकर्मा योजना जैसे योजनाओं से स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया है। भारत को आने वाले सालों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते कदम को पीएम मोदी की रणनीति का परिणाम बताते हुए उन्होंने वर्तमान युग को भारत का स्वर्णिम युग करार दिया।

इस दौरान उनके साथ प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल के अलावा अमित तिवारी, रामु पाण्डेय, गुड्डू तिवारी, सुनील चौहान, आलोक विश्वकर्मा, रवि शर्मा, बृजेश कुशवाहा, राहुल सिंह, संगम मिश्र, सन्तोष चौहान, राजेश जायसवाल, शुभम सिंह मंथन, अनूप गोंड, अभय मारोदिया, धीरज शर्मा, अशोक जायसवाल, राजकुमार चौरसिया, मदन चौधरी, पिंटू साह, मनीष सिंह, सोनू जायसवाल, रोहित गुप्ता, रमेश पाण्डेय, रामनरेश, काशी राजभर, छोटेलाल, श्याम सिंह, सोनू यादव के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel