समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरी विश्वहिंदू महासंघ

 विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापनः समस्याओं के निस्तारण की मांग

समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरी विश्वहिंदू महासंघ

बस्ती। बस्ती जिले में विश्व हिन्दू महासंघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के प्रभावी निस्तारण की मांग किया। सौंपे ज्ञापन में रूधौली थाना क्षेत्र के भुसड़ा हनुमानगंज गांव में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा नीतीश जायसवाल पर जान लेवा हमला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही, कोतवाली थाना क्षेत्र के मूडघाट स्थित मदन गोपाल सोनी के बाउन्ड्रीवाल को मुस्लिम भू माफिया द्वारा गिरा दिये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई किये जाने, कोतवाली थाना क्षेत्र के वर्षो पुराने सती माता मंदिर के जमीन पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के मामले के निस्तारण, लालगंज थाना क्षेत्र के विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारी बिजौलिया निवासिनी मंगेश लता के घर जाने के रास्ते को दबंगों द्वारा बंद कर दिये जाने, मारने पीटने के मामले में दोषियों पर कार्रवाई और रास्ता खुलवाये जाने आदि की मांग शामिल है।
 
ज्ञापन देने के बाद अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि यदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण न हुआ तो महासंघ निर्णायक संघर्ष को बाध्य होगा। ज्ञापन  सौंपने के दौरान महासंघ के सौरभ तिवारी, कुलदीप मिश्रा,  राजकुमार उर्फ मन्टू चौधरी,  उपेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, बाबा जय प्रकाश दास, अमरजीत सिंह, बिन्दु गोपाल त्रिपाठी, विजय शंकर शुक्ल, अर्पण श्रीवास्तव, सतीश पाण्डेय ‘पप्पू’, विपिन सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, बालकृष्ण सिंह, राजेश कसौधन, उदय चौधरी, अजय सिंह, महेश हिन्दुस्तानी, विष्णु सिंह, रामशंकर, पंकज चौधरी, रामकुमार साहू आदि शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel