शॉर्ट सर्किट के चलते गन्ने व गेहूं की फसल जलकर हुई राख, किसान के साल भर की कमाई में लग गई आग 

बिजली खंभे ढीले तार किसानों के लिए समस्या खड़ी कर रही है विभाग लापरवाही के कारण तारों को सही करने का सहमत नहीं उठा रहे हैं

शॉर्ट सर्किट के चलते गन्ने व गेहूं की फसल जलकर हुई राख, किसान के साल भर की कमाई में लग गई आग 

बस्ती। बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के नारायनपुर/भटहा गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते गेहूं के फसल में आग लग गई  जिसमें कई बीघा गेहूं और गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।स्थानीय लोगों ने नजदीकी बोरिंग के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज धूप और हवा के चलते ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके,जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक कई बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के माध्यम से बगल के खेत को जोत कर आग को बढ़ने से रोकने का प्रयास किया लेकिन आग के रौद्र रूप को देख लोग विवश दिखाई दिए।
 
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया गर्मी के मौसम में भीषण आग का तांडव देखने को मिल रहा है तेज पछुआ हवा से बिजली के खाबो में शर्ट सर्किट होने के कारण आपका तांडव देखने को मिल रहा है कुछ लापरवाही बिजली विभाग की ढीले तार जर्जर खंबे के कारण हवा का झोंका संभाल पाने में मुश्किल हो रहा है इसी कारण किसने की 6 महीने की कमाई पर ग्रहण लग रहा है सरकार द्वारा फायर ब्रिगेड स्थलों को बढ़ाया गया गाड़ियों को बढ़ाया गया। 
 
लेकिन जब तक गाड़ी पहुंचती है तब तक कई बीघा गेहूं जलकर राख हो जाते हैं किसानों पर संकट के बदले मडरा रहे हैं अभी गेहूं ठीक से पका भी नहीं है किसान चिंतित नजर आ रहे हैंलेकिन तब तक राम लाल यादव निवासी नरायनपुर का लगभग 10 बीघा गेहूं,महेंद्र यादव नरायनपुर का 3/4 बीघा गन्ना की पेड़ी एवं जगदीश भटहा लगभग 01 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने इसकी सूचना स्थानीय लेखपाल को दी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel