लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के घोटालों पर उठे सवाल पर भागे मंत्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ विधानसभा में POCT Poct services lucknow के जीवन रक्षक उपकरणों के महा घोटाले पर पूछे गए सवाल पर जबरदस्त हंगामा

लखनऊ  स्वास्थ्य विभाग के घोटालों पर उठे सवाल पर भागे मंत्री  ब्रजेश पाठक

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का संवेदनशील सवालों पर बोलती बंद

लखनऊ  -उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग एवं उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग में लगातार चल रहे घोटाले,कूट रचित और फर्जी दस्तावेजों के द्वारा पूल टेंडरिंग करके घटिया चाइनीज जीवन रक्षक उपकरण बाजार दर से हजारों गुना अधिक कीमत पर ब्लैकलिस्टेड रही कंपनी poct services lucknow ,(मालिक सौरभ गर्ग,अभय अग्रवाल) से खरीदे जाने पर लखनऊ मध्य विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा द्वारा विधान सभा में प्रश्न उठाया गया है,

जिसपर आज सूबे के उपमुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री ब्रजेश पाठक को सदन में जवाब देना है, कुख्यात शातिर दलालों द्वारा उत्तर प्रदेश को लूट कर पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया है,

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का संवेदनशील सवालों पर बोलती बंद


रविदास मेहरोत्रा द्वारा उत्तर प्रदेश में वर्षों से चल रहे पैथोलॉजी रीजेंट और जांच कीटों के घोटाले का भी मुद्दा उठाया गया है जोकि एक लाख करोड़ से ऊपर का बताया जा रहा है,किस प्रकार से उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में पैथोलॉजी जांच के उपकरण उपलब्ध नहीं थे

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का संवेदनशील सवालों पर बोलती बंद

फिर भी पैथोलॉजी रीजेंट और जांच कीटों के बिल लगा कर पूरे प्रदेश में भुगतान प्राप्त कर खुली लूट मचाई गई है, इस घोटाले का खुलासा होने पर उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉरपोरेशन द्वारा लगातार पैथोलॉजी उपकरणों के  क्रय आदेश कुख्यात शातिर दलालों को दिए जा रहे हैं जिससे कि प्रदेश में वर्षों से चल रहे इस महा घोटाले को वैध बनाया जा सके, 

 

क्या उत्तर प्रदेश की उपयोगी सरकार द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जाएगी इसमें भी भारी संशय है??
क्योंकि छापामार विभागीय मंत्री के लिए कहा जाता है कि 
"वो आए तो थे कोठों पर मुजरा बंद करवाने, पर सिक्कों की खनक देखकर खुद ही नाच बैठे"


अगले अंक में कुख्यात शातिर दलालों के नए घोटाले के साथ ....

उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉरपोरेशन के कार्यशैली इसके गठन से ही भ्रष्ट रही है, टेंडर संख्या upmscl/eq/rc/48 में उपकरण के स्पेसिफिकेशंस में कंपनी M.I.P.S. पूरा नाम ही छाप दिया था, 

उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में भ्रष्टाचार का हाल यह है कि बिहार मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन के भ्रष्टाचार के कारण बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को यूपी मेडिकल कॉरपोरेशन में उच्च अधिकारी बनाया हुआ है l

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का संवेदनशील सवालों पर बोलती बंद

जो पूरे प्रदेश की जनता के लिए खरीदे जाने वाले जीवन रक्षक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में बहुत खेल करता है जिसकी शिकायत खुद यूपी मेडिकल कॉरपोरेशन की टेक्निकल कमेटी ने लिखित की है परन्तु अभी तक कुछ नहीं हुआ है, 


एक के भरष्टाचार के खिलाफ तो मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की गई परन्तु फिर भी कुछ नहीं हुआ, लूट का खेल लगातार जारी है  


मुख्यमंत्री केवल चुनाव प्रचारक बनकर रह गए है और उत्तर प्रदेश में कुख्यात शातिर दलालों, भ्रष्ट अधिकारियों एवं दल बदलू राजनेताओं का एक भयमुक्त भ्रष्टाचारी संगठन बनाकर खुली लूट की जा रही है l


स्वास्थ्य सेवाएं बजट बढ़ाने से नहीं सुधरेंगी, जब तक इन कुख्यात शातिर दलालों और भयमुक्त संगठित भ्रष्टाचारी संगठन पर प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही नहीं होगी, जनता घटिया उपकरणों के कारण मरती रहेगी, और यह कुख्यात शातिर दलाल   व दल बदलू नेता ऐश करते रहेंगे

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel