राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी जनपद न्यायालय, राजस्व न्यायालय एवं अन्य न्यायालय एवं अन्य विभागों में लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन के कुल-78910 मामलों का निस्तारण किया गया, जिसकी जुर्माना एवं समाधान धनराशि 237814757

राष्ट्रीय लोक अदालत

  राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी जनपद न्यायालय, राजस्व न्यायालय एवं अन्य न्यायालय एवं अन्य विभागों में लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन के कुल-78910 मामलों का निस्तारण किया गया, जिसकी जुर्माना एवं समाधान धनराशि 237814757

अजीत सिंह (ब्यूरो) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा रियाती के आदेश एवं जिला न्यायाधीश रवीन्द्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा रियाती सोनभद्र के निर्देश जिला विधिक सेवा रियाती सोनभद्र के राष्ट्रीय लोक अदालत की बैठक हुई। जिसका शुभारम्भ विधिम्भ जिला न्यायालय, सोनभद्र के क्षेत्र में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला सेवा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बद्रीनाथ सिंह स्मारक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र भी उपस्थित रहे।

इसके अलावा राजेंद्र सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अशोक कुमार, एम0ए0सी0टी0 न्यायालय, जिला, सोनभद्र, अमित वीर सिंह विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) आबिद शमीम विशेष न्यायाधीश एस0सी0एस0टी0) आलोक यादव, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट एवं अन्य सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में विशिष्ट विषय आपराधिक शमनीय वाद धारा-138 एन0ए0ए0 अधिनियम के वाद्य वाद, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वादों (एक्सक्लूडिंग नं-कंपाउंड जल बिल), सेवा में वेतन एवं भर्ती से संबंधित एवं सेवा संबंधी वाद-विवाद, राजस्व वाद (केवल मा. उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालयों में सीमित वाद) अन्य लोक वादों (किराया। विशिष्ट अनुतोष वाद) से संबंधित मामले सामंजस्य बिठाने के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन मामलों को भी एकरूपता के आधार पर स्थापित किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजेंद्र सिंह, मा. प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय सोनभद्र मामला निस्तारित 14, अशोक कुमार, एम0ए0सी0टी0 न्यायालय, जिला, सोनभद्र मामला निस्तारित 50, नारायण बहादुर प्रसाद, मा. स्थायी लोक न्यायालय, सोनभद्र केसं निस्तारित 14 फाइल 1514000, अमित वीर सिंह मा. विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो), सोनभद्र द्वारा मामलें निस्तारित 03. जीतेन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा मामले निस्तारित 95 धनराशि 5001188, आबिद शमीम विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी), सोनभद्र द्वारा मामलें निस्तारित 12 धनराशि 123000, अर्चना रानी अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी/सीएडब्लू, सोनभद्र द्वारा मामलें निस्तारित 02, आलोक यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित 1998 फाइल 398000, अमित कुमार, सिविल जज सी0 डि0, सोनभद्र केस निस्तारित 75 फाइल 4677206, स्वर्णमाला सिंह अपर सिविल जज, सी0डी0डी0एच0ए0पी0 मुख्य प्रधान जज सोनभद्र केसन निस्तारित 224 फाइल 282150, सिविल जज सी0 डि0। एफ0टी0सी0सी0। सोनभद्र केसं निस्तारित 233 याचिका 33980, सोनभद्र केसं निस्तारित 13980, सोनभद्र केसं निस्तारित 155 याचिका 86480, अरुण सिंह सिविल जज जू0 दि0 दुद्धी, सोनभद्र मामला निस्तारित 37 याचिका 6980, पंकज कुमार मिश्रा ग्राम कोर्ट ग्रोवाल, सोनभद्र केसं निस्तारित 62 अपील 1200, पारूल कुमारी-द्वितीय अपर सिविल जज जू0 डि0 कोर्ट नं0 02 सोनभद्र केसन निस्तारित 154 अपील 1500, प्रशांत सिंह, अपर सिविल जज जू0 डि0। दुद्धी, सोनभद्र केस 75 पुजारी 900, मुरलीधर सिंह, विशेष कश्मीर जादूगर प्रथम सोनभद्र केस 29 इस प्रकार कुल 3240 केस, यमुना शंकर पेंडे विशेष जादूगर-द्वितीय।

उच्च न्यायालय द्वारा 58492521 हावेरी रिंग का अंतिम मूल्य प्रदर्शित किया गया। इस प्रकार आज दिनांक 08 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय लोक में सभी जिला न्यायालय, राजस्व न्यायालय एवं अन्य न्यायालय एवं अन्य अभियोजन में मुकदमा एवं प्री-मुकदमेबाजी के कुल-78910 मामलों का निपटारा किया गया। अंतिम एवं अंतिम समाधान 237814757 रुपये। राष्ट्रीय लोक अदालत के क्रम में 05, 6 और 07 मार्च, 2025 को त्रिदिवसीय विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 102 मामलों का निपटारा किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel