रोजगार को बढ़ावा देने के क्षेत्र में जिला ग्रामोद्योग का पहल, जरहां में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

रोजगार को  बढ़ावा  देने के क्षेत्र  में   जिला ग्रामोद्योग का पहल,  जरहां में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का  आयोजन

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश- 

जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद-सोनभद्र द्वारा शिक्षित बेरोजगार नवयुवको/ युवतियों को स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कियाशील व्यक्तियों को उद्योग की स्थापना करने एवं रोजगार सृजन बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन दिनांक 11.03.2025 को अपराह्न 12.00 बजे ग्राम जरहां विकास खण्ड म्योरपुर, तहसील दुद्धी सोनभद्र में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा सम्पन्न कराया गया।

जागरुकता शिविर कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षित बेरोजगार नवयुवको/युवतियों को स्वरोजगार हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा जागरुकता में प्रतिभाग किये गये नवयुवक/नवयुवतियों द्वारा रोजगार हेतु निर्धारित आवेदन पत्र पर फार्म भरे गये। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा पी०एम०ई०जी०पी० योजना (द्वितीय लोन ) मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं विभाग द्वारा निःशुल्क टूल किट्स वितरण योजना संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम को बारे में तथा समाधान हेतु टोल फ्री नं0-1800-120-7699 बताया गया सुश्री वेदवाणी तिवारी (प्रबन्धक ग्रामोद्योग) द्वारा स्वावलम्बी बनने के लिए क्या करेगें कैसे करेंगे तथा आने वाली कठिनाईयों को किस प्रकार दूर किया जा सकता है बताया गया।

साथ ही साथ उनके द्वारा उपस्थित लोगो से अनुरोध किया गया कि आपको जो फोल्डर दिया गया है. उसके माध्यम से 05 लोगों से आप मिलकर रोजगार को बढ़ावा दे। एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम में योजना हेतु ऑन लाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। सहायक प्रबन्धक आर्याव्रत बैंक को दिनेश कुमार द्वारा बैंको से लोन लेने में क्या क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है तथा लोन कैसे लेना है लोन की कैसे वापसी करनी है l

इत्यादि जानकारी दी। आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुशिला देवी, बीमा राखी प्रमिला देवी शिक्षक उत्कर्ष धर द्विवेदी, प्रधान पति विनोद भारती तथा खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के महेश कुमार मीर्य (वरि०सहा०) तथा रमेश कुमार के अलावा भारी संख्या में नवयुवक व नवयुवतियां उपस्थित रहे। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा सबको धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel