नारा, शमसाबाद में नए विद्युत उपकेन्द्र, विद्युत आपूर्ति और लटकते जर्जर तारों की समस्या को लेकर अधिक्षण अभियन्ता विद्युत को सौंपा मांगपत्र

लटकती जर्जर तारों को जल्द कसाया जाए.... अजय सोनी

  नारा, शमसाबाद में नए विद्युत उपकेन्द्र, विद्युत आपूर्ति और लटकते जर्जर तारों की समस्या को लेकर अधिक्षण अभियन्ता विद्युत को सौंपा मांगपत्र

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में शनिवार 22 मार्च को पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में जिले की जर्जर विद्युत तारों के कसाव और मरम्मत, विद्युत आपूर्ति में सुधार और नारा एवं शमसाबाद में नए विद्युत उपकेन्द्र की मांग को लेकर अधिक्षण अभियन्ता (विद्युत) श्याम नारायण को एक मांगपत्र सौंपा गया। सौंपे गये मांगपत्र में जिले की ग्रामीण एवं कस्बाई विद्युत आपूर्ति में सुधार, जर्जर तारों की कसावट और सिराथू ब्लॉक के नारा और शमसाबाद बाजार में नए विद्युत उपकेन्द्र स्थापित किये जाने की मांग की गई है। 
 
इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि गर्मी का समय शुरू होते ही विद्युत कटौती शुरू हो गई है जिससे अभी से लोग विद्युत से परेशान होने लगे है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लटकते जर्जर तारों से कभी भी किसानो के खेतों में आग लग सकती है जिससे किसानो की फसलों का नुकसान हो सकता है इसके लिए तत्काल लटकते जर्जर विद्युत तारों को कसाव एवं मरम्मत करने की जरूरत है। इसी के साथ ही अजय सोनी कहा कि घाटमपुर विद्युत उपकेन्द्र से किसानो को रोस्टर से विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है जिससे किसानो की गेहूं की फसल सूख रही है और किसान त्राहि त्राहि कर रहा है।
 
साथ ही नारा और शमासाबाद क्षेत्र में विद्युत उपकेन्द्र न होने से आसपास के गांवो में विद्युत की समस्या बनी रहती है जिससे ग्रामीण परेशान रहते हैं। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा जनहित किसानहित की अनदेखी की गई तो सैकड़ों किसानो के साथ सड़क पर उतरकर आन्दोलन किया जाएगा। इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, राजकुमार साहू, अशोक विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel