सुरक्षित सफर अभियान का मकसद यात्रियों की सुगम यात्रा : रजनीश वर्मा
मोहनलालगंज क्षेत्र में एसीपी ने चलाया सुरक्षित सफर अभियान
On

सुरक्षित सफर अभियान में एसीपी रजनीश वर्मा की अगुवाई में आटो , ई - रिक्शा चालकों की गाड़ियों की हुई नम्बरिंग ।
आटो ई रिक्शा चालकों को अब आटो पर दर्ज कराना होगा पंजीकरण नंबर, सुरक्षित सफर अभियान में बनाए गए रजिस्टर में दर्ज होगा आटो ई रिक्शा चालकों के विवरण का ब्यौरा ।
लखनऊ - राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को ऑटो व ई रिक्शा के सम्बन्ध में "सुरक्षित सफर अभियान" चलाया गया। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के निर्देश में, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी अमित कुमावत के पर्यवेक्षण में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज अमर सिंह ने इस अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस टीम के साथ मोहनालालगंज क्षेत्र के ऑटो व ई रिक्शा के ऊपर बड़े आकार में नम्बरिंग दर्ज कराई ।

नम्बरिंग के दौरान एक रजिस्टर बनाया गया जिसमें नम्बर के हिसाब से ऑटो ई रिक्शा व चालक का सम्पूर्ण विवरण मय फोटो सहित वाहन क्रमांक, रजिस्ट्रेशन नम्बर, डीएल नम्बर, चालक की फोटो, आधार कार्ड दर्ज किया जायेगा। आटो पर नम्बरिंग से किसी भी आटो पर लिखे गये नम्बर को आसानी से देखा जा सकता है जिससे किसी भी समय घटना होने पर सम्बन्धित आटो को ट्रैस करना आसान होगा एवं गैर जनपद के आटो टैम्पो व ई रिक्शा को पूर्णतया प्रतिबन्धित करने हेतु अभियान में बताया गया तथा बिना नम्बर प्लेट के वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए गए ।
सभी ऑटो टैम्पो चालक के पास वैध लाइसेंस और वाहन का पंजीकरण होना अनिवार्य बताया गया ।
अवैध रूप से टैम्पो खड़ा करने, ट्रैफिक जाम पैदा करने, और गलत दिशा में गाड़ी चलाने के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी ।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि सुरक्षित सफर अभियान के दौरान अवैध रूप से चलाए जा रहे ऑटो टैम्पो और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं । ओवरलोडिंग के कारण सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है, और यह सड़क सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है। सभी टैम्पो आटो चालकों का पुलिस वेरीफिकेशन कराया जा रहा है।अभियान का मुख्य उद्देश्य ऑटो टैम्पो के माध्यम से होने वाले अपराधों को कम करना और यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान करना है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
1.jpg)
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List