बिजली विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों का खुला पोल
बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा कनेक्शन धारी से बिना पूछे ही कामर्शियल कनेक्शन करके कनेक्शन धारी को किया जा रहा है परेशान
On

हलिया मीरजापुर। लालगज थाना क्षेत्र के बेलन बरौधा गाव निवासी किशन कुमार ने आरजीआरएस करके बिजली विभाग के भ्रष्टाचार अधिकारियों का पोल खोलते हुए बताया कि 1959 से हमारे यहां 2 किलो ही वाट का कनेक्शन किया गया था तब से लेकर अब तक लगातार चल ही रहा है लेकिन अब लग रहा है कि मैं इसे नहीं चला पाऊंगा क्योंकि विभाग की विशेष अनुकंपा मेरे कनेक्शन पर हो गई है और तो इतनी कृपा की मेरे 2 किलो वाट से इन्होंने पता नहीं कैसे परिवर्तित कर दिया इस प्रकार से मेरे कनेक्शन को घरेलू बिजली को कामर्शियल में बदल दिया।
ऐसा करके विभाग ने यह जाहिर कर दिया कि जो ईमानदार और सही रास्ते पर चल रहा है उसे मैं जीने नहीं दूंगा अब आप ही बताइए महोदय की मेरा कनेक्शन लाइट फैन से कामर्शियल करने की क्या जरूरत थी और किस आधार पर किया गया मैंने कौन सा ऐसा ही षड्यंत्र स्थापित कर दिया है जहां मुझे कामर्शियल कनेक्शन देने की विशेष अनुकंपा की गई है मेरे हिसाब से तो मेरे घर पर लाइट फैन फ्रिज और कुलर है क्या इसके लिए 2 किलो वाट का कनेक्शन काफी नहीं है।
और तो यही पावर हाउस बरौधा के बगल में अवैध न जाने कितने अवैध कनेक्शन चल रहे हैं वहां पर कोई जांच नही होती है और नहीं कोई कनेक्शन की बात करता है आप मेरे घर पर लोड की जांच कर लीजिए अगर आपको लगता है कि मुझे कामर्शियल लोड की आवश्यकता है तो आप मुझे खुशी-खुशी कामर्शियल कनेक्शन दे दीजिए अगर नहीं तो आप मेरे कनेक्शन को पूर्व की भांति में परिवर्तित कर दीजिए क्योंकि मैं कामर्शियल कनेक्शन का भरपाई नही कर पाऊंगा जहां मैं 126 यूनिट का बिल 737 रुपए का भुगतान किया था।
वही मैं 117 यूनिट का बिल 1037 रुपया भुगतान किया हूं महोदय मेरे प्रकरण पर आप अपनी विशेष कृपा करिए और मेरे कामर्शियल कनेक्शन को पूर्व की भाती लाइट आए नहीं घरेलू कनेक्शन में परिवर्तित करने की कृपा करें साथ ही साथ किशन कुमार ने बताया कि दिसंबर महीने से हमें परेशान किया जा रहा है कई बार आरजीआरएस हमने किया लेकिन बिजली विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों के द्वारा कई बार फर्जी रिपोर्ट लगाकर भेज दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2025 14:49:37
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List