बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया,SDPO ने घटना के बारे में लिया जानकारी दिया निर्देश

एसडीपीओ विपीन कुमार ने थाना पहुंच कर मामले की पड़ताल की और थानाध्यक्ष राजीव कुमार को आवश्यक निर्देश दिया

बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया,SDPO ने घटना के बारे में लिया जानकारी दिया निर्देश

त्रिवेणीगंज

जदिया पुलिस का इकवाल समाप्त हो गया है। एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस को खुले आम चुनौती देते हुए  बाइक से घर लौट रहे पिता पुत्र को ओवरटेक कर रोक लिया और पिता को गोली मारकर बीस हजार रुपए कैश , पासपोर्ट , बीजा , आधार कार्ड व अन्य जरूरी  कागजात लूट कर मजे से फरार हो गए।

घटना  अररिया- सुपौल के व्यस्तम एन एच 327 ई में पाण्डेय पट्टी चाप के पास रविवार की देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास घटी  है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि   परसागढी दक्षिण पंचायत के वार्ड 6 निवासी अशोक साह( 42 वर्ष)  विदेश में मजदूरी करते हैं।

रविवार की रात को जदिया में बस से उतरकर अपने पुत्र सागर कुमार के साथ बाइक सेवापस  घर लौट रहे थे।पिता पुत्र ज्योही पाण्डेय पट्टी चाप के पास पहुंचे तभी   पीछे से एक बाइक पर सवार दो हथियार बंद बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और पास से 20हजार रुपये और कागजात  लूट- कर गोली मारकर फरार हो गए। वारदात के बाद 112 पर फोन करने पर पुलिस ने मौखिक पुछताछ के बाद घायल को  बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।गोली पेट के समीप जननांग के पास लगी है।

जख्मी अशोक साह की हालत चिंताजनक बनी हई हैं,और  अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विपीन कुमार ने थाना पहुंच कर मामले की पड़ताल की और थानाध्यक्ष राजीव कुमार को आवश्यक निर्देश दिया। फिलहाल पुलिस वारदात को लेकर छापामारी करने का रट्टा  रटाया जवाब दे रहे  है।

मालूम हो कि हाल के दिनों में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ,लेकिन पुलिस की कार्यशैली वही पुरानी है,जिससे आम अवाम का गुस्सा जदिया पुलिस के प्रति बढ़ रहा है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel