पैदल यात्री व बस में यात्रा कर रहे मजदूरों को भोजन करवाया गया :भाजपा
स्वतंत्र प्रभात वाराणसी मनीष पांडेय प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नर सेवा नारायण सेवा का कार्यक्रम जारी डाफी टोल टैक्स के समीप नुवाव में भोजन करवाया गया जो पैदल यात्री थे व जो भी बस से यात्रा कर रहे है सभी को खाने पीने की समुचित व्यवस्था की गई कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सिंह
स्वतंत्र प्रभात वाराणसी
मनीष पांडेय
प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नर सेवा नारायण सेवा का कार्यक्रम जारी डाफी टोल टैक्स के समीप नुवाव में भोजन करवाया गया जो पैदल यात्री थे व जो भी बस से यात्रा कर रहे है सभी को खाने पीने की समुचित व्यवस्था की गई कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सिंह भी उपस्थित रहे रामेश्वर मंडल अध्यक्ष बिपिन पाण्डेय ,मंडल मंत्री संजय पटेल ,आशीष पाल व निरीक्षण करने रोहनिया विधानसभा विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह पहुचे व जिलाध्यक्ष भाजपा हंसराज विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे|
Comment List