हजारों साल पुराना बरगद का पेड़ गिरा
आवागमन के साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित संवाददाता – राजकुमार विश्वकर्मा छपिया गोण्डा-विकासखंड छपिया अंतर्गत ग्राम पंचायत चुवाड के मजरा बेलडीहा में केसरी प्रसाद भट्ट के घर के सामने हजारों साल पुराना बरगद का पेड़ लगा हुआ थाजो कि बरसात की वजह से विगत दिन में गिरने से प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगाए
आवागमन के साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित
संवाददाता – राजकुमार विश्वकर्मा
छपिया गोण्डा-
विकासखंड छपिया अंतर्गत ग्राम पंचायत चुवाड के मजरा बेलडीहा में केसरी प्रसाद भट्ट के घर के सामने हजारों साल पुराना बरगद का पेड़ लगा हुआ था
जो कि बरसात की वजह से विगत दिन में गिरने से प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगाए गए बिजली के खंभे भी टूट गए।
जिससे भारी नुकसान हुआ और जहां पर पेड़ गिरा हुआ है वहीं से 70% ग्रामीणों के निकलने का मुख्य मार्ग था जो कि पेड़ के गिरने से मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। ग्रामीणों को घर से निकलने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो का घरों से निकलना दूभर हो गया है। अभी तक पेड़ के कटने का कोई व्यवस्था नहीं हो पाया है।
विशाल पेड़ होने की वजह से पेड़ कटवाने या हटवाने की सुदृढ़ व्यवस्था ग्रामीणों के बस के बाहर हो गया है।
Comment List