करोना गाइड लाइन का उलंघन करते हुए गौ तस्करी जारी
पाकुड़ पाकुड़ ज़िलें के हिरनपुर जो एक राजकीय पशु हाट का दर्ज़ा प्राप्त है एवं उक्त हाट से राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है
स्वतंत्र प्रभात
पाकुड़ पाकुड़ ज़िलें के हिरनपुर जो एक राजकीय पशु हाट का दर्ज़ा प्राप्त है एवं उक्त हाट से राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है पर अफ़सोस की बात यह है की उक्त हाट का पूरा परिसर कीचड़ और पानी से हर समय भरा रहता है जिसमे स्थानीय अंचल अधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी की कोई पहल नहीं है इसके अनु रूप वर्तमान मे लगने वाले पशु हाट से केवल एक आदमी एक आधार कार्ड से 2बैल या गाय ले जाने की अनुमति थी पर कुछ हफ्तों से पाकुड़ हिरनपुर मुख्य सड़क, खजुरडागा पतरापाड़ा, होकर
राजग्राम पश्चिम बंगाल सीमा तक गौ माफिया की धमक है और पशु जत्थे जत्थे देखे जा सकते है जिनकी रोकथाम अब नहीं की जाती है जिनसे माफिया का मनोवाल सातवे आसमान पर है चर्चा यह भी है की राजनितिक पैरवी के बल पर कोई ठोस कारवाई करने मे दिक्कत का सामना करना पड़ता है पाकुड़ के नव नियुक्त उपायुक्त महोदय को एक बार हिरनपुर पशु हाट का ओ चक निरीक्षण करने की जरुरत है
Comment List