हिफ्साने नीट परिक्षा पास करके अंसारी समाज का मान बढ़ाया

हिफ्साने नीट परिक्षा पास करके अंसारी समाज का मान बढ़ाया

खालिद समदानी ने अपने घर पर आये हुए सभी लोगो का तहे दिल से शुक्रिया  अदा किया  


स्वतंत्र प्रभात 

प्रयागराज समदानी ने नीट की परीक्षा में एक अच्छी रैंक हासिल करके प्रयागराज का नाम रोशन किया है कल दिनांक 11.09.2022 को जूनाइल मजिस्ट्रट  मोहम्मद हसन जैदी, अंसार ट्रस्ट इलाहाबाद संस्था के साथी वा वॉइस ऑफ इंडिया की टीम  खालिद  समदानी के घर पर पहुंचकर उनके परिवार को और पुत्री को बधाई दी, और उनके साथ खुशियां बांटी ! अंसारी समाज की बेटी हिफ्सा समदानी ने मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट ( नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ) नीट  07/09/2022 को देर रात जारी कर दिया इस परीक्षा में करीब 18.74 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें खालिद समदानी

की बेटी हिफ्सा समदानी ने अच्छे नंबरों से पास कर ली है ! जिससे उनका दाखिला सरकारी कॉलेज में निश्चित हो गया है  अंसार ट्रस्ट के अध्यक्ष जनाब महमूद अंसारी ने उन्हें मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया और अंसार ट्रस्ट की कार्यकारिणी के सदस्यों ने उन्हें गिफ्टों से नवाजा और सम्मान किया जिसमें:- इंजीनियर फरीदुल हक, इंजीनियर मिनहाजुद्दीन, डॉक्टर अहमद अमीन, ब्यूरो चीफ इसरार अंसारी,फरोग महमूद अंसारी, एडवोकेट कमरुल अशफाक, नजमुल हसन, महमूद अंसारी और ट्रस्ट के अन्य लोग शामिल थे ! मुख्य रूप से शामिल जूनाइल जज श्री मोहम्मद हसन ज़ैदी ने बच्ची को गिफ्ट देकर उसका हौसला बढ़ाया, साथ ही साथ बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने संबंधित कुछ अहम बातें बताई,  वहां पर मौजूद लोगों को संबोधन करते हुए  ज़ैदी ने शिक्षा संबंधित कुछ अच्छे टिप्स भी दिए ! 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel