नियम और कानून को त्याग कर अफसरों संग बैठे कानूनगो अब्दुल मन्नान

नियम और कानून को त्याग कर अफसरों संग बैठे कानूनगो अब्दुल मन्नान

अब देखने वाली बात यह होगी कि योगी सरकार ऐसे लापरवाह अधिकारी पर क्या कार्यवाही करती है  


स्वतंत्र प्रभात

मोहनलालगंज लखनऊ तहसील मोहनलालगंज में शनिवार को एडीएम भू अध्याप्ति संदीप गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य सहित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार आनंद तिवारी ,नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा , एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ,इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे व बीडीओ निशांत रॉय सहित सभी अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जनसुनवाई कर रहे थे। वहीं सम्पूर्ण समाधान दिवस में नियम-कानून के साथ ही पद की गरिमा को तार-तार करते हुए कानूनगो अब्दुल मन्नान ने योगी सरकार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का मजाक तक बना दिया

।सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कानूनगो अब्दुल मन्नान नियम और कानून को ही त्याग कर अफसरों संग बराबरी की सीट पर बैठ गए, वहाँ मौजूद एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, और बीडीओ को यह तक नहीं लगा कि अफसरों की भी कोई मर्यादा होती है एवं जिसको देख कर फरियादियों को लगा की जैसे कोई अफसर जन समस्या सुन रहा हो, अब ऐसे मे जब योगी सरकार मे मौजूद अफसर और कानूनगो ऐसी लापरवाही बरतेंगे तो सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई जनता की समस्याओं के प्रार्थना पत्रों पर क्या कार्यवाही होती होगी यह अपने आप मे एक बड़ा सवाल है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel