ओलावृष्टि व जलभराव होने से सैकड़ों बीघे फसल बर्बादी की कगार में

ओलावृष्टि व जलभराव होने से सैकड़ों बीघे फसल बर्बादी की कगार में

ओलावृष्टि व जलभराव होने से सैकड़ों बीघे फसल बर्बादी की कगार में


 

मौदहा(हमीरपुर)-

क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के साथ ओलावृष्टि व जलभराव होने से ग्राम मदारपुर में सैकड़ों बीघे में खड़ी फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। वही ग्राम छिमौली में नहर का पानी गांव में घुसने से दर्जनों घरों में पानी भर गया है, गांव की गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं इसके अलावा क्षेत्र मे लगातर हो रही बारिश के चलते खेतों में पानी भर जाने से फसलें खराब होने की आशंका बढ़ गई है। अवगत हो कि नगर समेत क्षेत्र में पिछले तीन चार दिनों से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश व तेज हवाओं के चलते किसानों के खेतों में खड़ी सरसों की फसल खेतों में बिछ गई है। इसके अलावा शनिवार की रात ग्राम मदारपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से यहां के किसानों के सैकड़ों बीघे में खड़ी सरसों व मटर की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है।

 इधर ग्राम छिमौली में नहर में अवरोध होने से उसका पानी गांव में घुस गया है जिसके चलते दर्जनों ग्रामीणों के घरों के अंदर पानी भर गया है। गांव की गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं। ग्रामीणों का निकलना चलना मुश्किल हो गया है। लगातार हो रही बारिश ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। ग्राम कम्हरिया के बांध में पानी भरने से काफी किसानों के खेतों  में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं। बताते चलें कि नगर समेत क्षेत्र के जिन किसानों ने अपने खेतों में सिंचाई कर दी थी उन खेतों में खड़ी फसल लगातार हो रही बारिश के कारण खराब होने की आशंका बढ़ गई है। वही तेज बारिश व हवाओं के साथ-साथ बादलों की गड़गड़ाहट ने किसानों की रातों की नींद उड़ा रखी है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel