चौथी मंजिल का छज्जा गिरने से उन्नाव के सटरिंग मिस्त्री की लखनऊ में दर्दनाक मौत

ठेकेदार झाड़ रहा पल्ला परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल



 

स्वतंत्र प्रभात 

उन्नाव जनपद के पाटन निवासी गुड्डू चौरसिया की कल देर शाम लखनऊ के अहमामऊ ग्रीन सिटी अर्जुन गंज एम.आई.सेन्ट्रल पार्क सुल्तानपुर रोड में शटरिंग लगाते समय दर्दनाक मौत उस समय हो गई जब चौथी मंजिल का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा और गुड्डू उसकी चपेट में आ गया।मृतक गुड्डू एम आई बिल्डर कंपनी में काम करता था।सबसे दुखद पहलू तो यह है कि इस हादसे के बाद एम.आई.बिल्डर कंपनी पल्ला झाड़ने की फिराक में है।

लखनऊ के अहमामऊ के समीप ग्रीन सिटी अर्जुन गंज एम.आई.बिल्डर कंपनी में काम कर रहे शटरिंग मिस्त्री गुड्डू चौरसिया पुत्र जगदीश चौरसिया निवासी पाटन थाना-बिहार जनपद-उन्नाव की रात लगभग 8:30 बजे चौथी मंजिल पर सटरिंग लगा रहे थे।तभी अचानक शटरिंग गिर गई।इससे काम कर रहे गुड्डू चौरसिया भी नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।साथ में काम कर रहे मजदूरों ने उन्हें तत्काल ले जा कर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया।जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सबसे दुखद पहलू तो यह है कि जिस कंपनी में मृतक काम कर रहा था उस कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों के साथ अभी तक सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया है और वे इस घटना से पल्ला झाड़ने की फिराक में लगे हुए हैं। वहीं जब परिजनों ने सम्बंधित थाना गोल्फ सिटी पर घटना को लेकर एक तहरीर दे कर मुकदमा लिखाना चहा तो थाना प्रभारी ने यह कहते हुए टाल दिया कि पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दो फिर मुकदमा लिखा जायेगा।

गौर करने वाली बात यह है कि  थाना गोल्फ सिटी कही न कही एम.आई कम्पनी को बचाने के प्रयास में लग रहीं है।अब देखते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस क्या रूख अपनाती है।मृतक की पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के सिर से घर के मुखिया का हाथ उठ गया।मृतक की पत्नी चांदनी तथा उनके दो छोटे-छोटे बच्चे अनुप्रिया 4 साल सुप्रिया 1 साल के सर से पिता का साया छिन गया तथा मृतक की पत्नी चांदनी व उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel