आजादी का अमृत महोत्सव एनएसएस के तत्वाधान में वीरभूमि में हुआ युवा संवाद

आजादी का अमृत महोत्सव एनएसएस के तत्वाधान में वीरभूमि में हुआ युवा संवाद

-एनएसएस महोबा ने आयोजित की स्वच्छता पर कार्यशाला


-एनएसएस महोबा ने आयोजित की स्वच्छता पर कार्यशाला

-सांसद, विधायक ने किया छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद

महोबा । 

वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में एनएसएस उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत पर युवा संवाद हुआ इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक सदर राकेश गोस्वामी विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश अशोक श्रोत्रीय जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चक्रपाणि त्रिपाठी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी तथा रमेश यादव ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। सरस्वती वंदना दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा की गई। इस अवसर पर सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने छात्र छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित किया तथा युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता आदि पर सांसद से संवाद किया जिसका सांसद ने उत्तर देकर छात्र छात्राओं को संतुष्ट किया। 

    सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि मैं इसी महाविद्यालय का छात्र रहा हूं तथा मैंने एनएसएस के 15 दिवसीय कैंप को पूर्ण किया है एनएसएस का धेय  वाक्य मैं नहीं आप कह कर उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों को देश का भविष्य बताया और राष्ट्र निर्माण में कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित किया तथा राष्ट्रहित में लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया सांसद ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने कहा की मैं छात्रों के बीच आकर अपने आप को युवा महसूस करने लगता हूं मुझे छात्रों के बीच रहने में बहुत आनंद की अनुभूति होती है तथा उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करें स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाएं। 

   क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना अशोक श्रोत्रिय ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं उन्हें निस्वार्थ सेवा द्वारा देश सेवा करनी चाहिए कहा कि एनएसएस के छात्रों ने 75 लाख टन प्लास्टिक कचरा नष्ट कर स्वच्छता में सहयोग किया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दिलासा सौरभ तिवारी ने नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चक्रपाणि त्रिपाठी तथा रमेश यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडेय ने किया मार्गदर्शन एनएसएस समन्वय बीयू झांसी डॉ मुन्ना तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू ने किया। 

इस अवसर पर साईं कॉलेज आफ एजुकेशन ,मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय, जय बुंदेलखंड महाविद्यालय , श्री किशोर गोस्वामी महाविद्यालय ,बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय आदि के एन एस एस स्वयंसेवक तथा कार्यक्रम अधिकारी के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार, डॉ शक्ति सक्सेना, डॉ एसएस राजपूत ,डॉ बृजेश कुमार सिंह ,डॉ सोवित कुमार गुप्ता ,डॉ महेंद्र सिंह ,डॉ अनवर आलम ,डॉ एलसी अनुरागी ,डॉ डीके खरे ,शैलेश तिवारी ,हेमलता ,संगीता राजपूत आदि उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel