बिना कार्य करवाए ही कई लाखों का हो गया भुगतान विकासखंड सिद्धौर को चट कर गए भ्रष्टाचारी
मानव रूपी दीमक बने ग्राम पंचायत सचिव मामले की लीपा पोती में लगे खंड विकास अधिकारी
बाराबंकी
सरकार जिन पर भरोसा जताती है वहीकई लाखों का सरकार को चूना लगा दिए जो बिना कार्य करवाए ही सरकार के पैसे का आपस में बंदरबन कर लिएसबसे बड़ी हम बात तो यह कीविकासखंड में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को इस मामले की भनक तक नहीं लगी पूरा मामलाबाराबंकी जनपद के विकासखंड सिद्धौर की सभी अलग-अलग ग्राम पंचायतों का है l
जहां पर ग्राम पंचायत सचिव प्रधान और ठेकेदार ने बिना काम कराए ही लाखों रुपए का भुगतान कमीशन के बल पर करालिया जहाँ की ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव प्रधान और ठेकेदार की मिलीभगत से कई ग्राम पंचायतों में ह्यूम पाइप स्ट्रीट लाइट का बिना कार्य कराए ही कई लाखों रुपए भुगतान होने का मामला प्रकाश में आया है
जो ग्राम पंचायत इनायतपुर लाखूपुर असौरी में ग्राम पंचायत सचिव संजय चौधरी और ग्राम प्रधान ने लगभग 4 माह पूर्व स्ट्रीट लाइट स्थापना के नाम पर लाखों रुपए निकालकर बंदरबांट कर लिया और गांव में आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई इतना ही नहीं कमाला पुर ग्राम पंचायत में ह्यूम पाइप के नाम पर भी पैसा निकाल कर बंदरबांट कर लिया गया जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत भी ब्लॉक प्रशासन से की गई l
लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई इसके अलावा अन्य ग्राम पंचायतों में भी विकास कार्यों के नाम पर बिना काम कराए पैसा निकाला जा चुका है जिसकी खबरें भी प्रकाशित हुई लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गईयदि जिला प्रशासन निकाले गए पैसे की गंभीरता से जांच कराएंगा तो ब्लॉक में बैठे उच्च अधिकारियों की गर्दन फसाना बिल्कुल तय माना जाता है l
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List