बच्चों के विवाद में  छात्र की हत्या, ताल में मिला शव, एक गिरफ्तार

बच्चों के विवाद में  छात्र की हत्या, ताल में मिला शव, एक गिरफ्तार

 

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बौड़ई गांव के रहने वाले राम प्रसाद मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाता है। उसके पांच बेटों में चौथे नंबर का बेटा साजन (15) जो गांव के ही परिषदीय विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था। वह बृहस्पतिवार दोपहर गांव में ही स्थित एक बगीचे में अपने पड़ोसी आकाश पुत्र धर्मराज के साथ गेंद खेल रहा था। इसी दौरान खेल-खेल में दोनाें में झगड़ा हो गया। 

बात बढ़ी तो दोनों आपस में मारपीट करने लगे। आकाश घर पहुंचकर अपने पिता को झगड़े की बात बताई तो वह आग बबूला हो गया। आरोप है कि आकाश के चाचा सुभाष साजन के घर पहुंचे और साजन तथा उसके दो भाइयों रमाशंकर और धनराज को जबरन अपने घर उठा ले गए। जहां तीनों की पिटाई करने लगा। रमाशंकर धनराज तो वहां से भाग गए, लेकिन साजन वहीं रह गया था। साजन के पिता शाम को घर आए तो साजन को घर न देख खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।   

 आरोपियों से भी पूछताछ की लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं बताया। शुक्रवार शाम करीब छह बजे घर से उत्तर दिशा में स्थित सांवडीह गांव के सामने सहिनवा ताल में साजन का शव सरपत की झाड़ियों में लोगों ने देखा तो शोर मचाया। गांव के लोग व उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे तो साजन के रूप में शिनाख्त की। जानकारी होते ही इंस्पेक्टर फूलपुर यशपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक साजन के पिता रामप्रसाद ने पड़ोसी धर्मराज उसके भाई साहबलाल व सुभाष के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। प्रथम दृष्टया पुलिस आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस के मुताबिक आकाश ने बताया कि उसके चाचा सुभाष ने दीवार से टकराकर उसे पीट रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel