पीएसी में आयोजित हुआ पदक अलंकरण समारोह, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पदकों से किया गया अलंकृत 

पीएसी में आयोजित हुआ पदक अलंकरण समारोह, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पदकों से किया गया अलंकृत 

रिपोर्ट_रामलाल साहनी 

स्वतंत्र प्रभात,वाराणसी

वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के प्रथम स्थान हासिल करने पर आयोजन सचिव,सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस ने प्रतिभागियों को पदकों से नवाजा। बताते चलें कि 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी के तत्वाधान में दिनांक 25/06/23 से प्रारंभ होकर 28/06/23 तक चलने वाली 26वीं पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रास कंट्री प्रतियोगिता-2023 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से वाहिनी का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ीयों को भव्य पदक अलंकरण समारोह के माध्यम से वाहिनी बहुउद्देशीय हाल (पिनाक मंडपम) में आयोजन सचिव डॉ मिश्र, ने पदकों से अलंकृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। तैराकी डाइविंग प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी पीएसी की संयुक्त टीम 18 अंक प्राप्त कर विजेता जबकि वाटरपोलो प्रतियोगिता में कम्पनी कमाण्डर ब्रजेश राय के नेतृत्व में उपविजेता घोषित हुई। तैराकी प्रतियोगिता 800मी. फ्री स्टाइल, 50मी. 100मी. व 200मी. बैक स्ट्रोक, एवं 4×100मी. मिडले रिले में भी आरक्षी रिषभ पाठक, आकाश, श्यामसुंदर, व बलजीत के नेतृत्व में 34वीं वाहिनी अव्वल रही। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वी, 33वी, 34वी, 36वी, 37वी, 39वी, 42वी तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 260 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया  गया। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ राजीव नारायण मिश्र, द्वारा समारोह के दौरान  प्रतिभागियों के खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी व विजेता खिलाड़ियों को पदक से अलंकृत किया गया।  


इस पदक अलंकरण समारोह के दौरान सहायक सेनानायक  नरेश सिंह यादव, सहायक सेनानायक  अरुण सिंह, सैन्य सहायक  शिव नारायण, शिविरपाल  अजय प्रताप सिंह, दलनायक  बृजेश राय,  बदन यादव, सहायक शिविरपाल  विंध्यवासिनी पांडेय, सूबेदार मेजर  गोपाल जी दूबे, अधिकारी,कर्मचारी, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel