पीएमश्री पल्हारी में सत्रांत समारोह संपन्न, शिक्षा पर जोर
सत्रांत समारोह का आयोजन

स्मार्ट क्लास और नई शिक्षा नीति के अनुसार बाल वाटिका पर जोर
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-
नगवां, सोनभद्र के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी में सत्रांत समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जयप्रसाद चौरसिया ने की, जबकि संचालन का कार्य ब्लॉक स्काउट मास्टर डॉ. बृजेश कुमार सिंह महादेव ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाध्यापक जयप्रसाद चौरसिया ने बताया कि सत्र 2024-25 का समापन हो रहा है और 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा। उन्होंने विद्यालय में आईसीटी लैब की उपलब्धता को इस वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया, जिससे अगले सत्र से बच्चे कंप्यूटर सीख सकेंगे।
डॉ. बृजेश महादेव ने स्मार्ट क्लास और नई शिक्षा नीति के अनुसार बाल वाटिका के संचालन की जानकारी दी। उन्होंने कक्षा 8 पास बच्चों की पढ़ाई न छूटने की बात कही और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी बच्चों से समय पर नामांकन कराने की अपील की।
कार्यक्रम में पवन सिंह, शिव शंकर और ममता ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया और ज्ञानेश त्रिपाठी, रमेश कुमार, और उर्मिला देवी ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
अंत में, डॉ. बृजेश महादेव ने गीत "सबकी अपनी अपनी कमाई होती है, सबसे अच्छी पढ़ाई होती है" के साथ नए सत्र 2025-26 की बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List