बकरा चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को बोलेरो सहित सतरिख पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

बाराबंकी
थाना सतरिख पुलिस द्वारा बकरा चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बोलरो व उनतीश सौ रुपये नकद बरामद किए हैंऔर आरोपियों क़ो जेल भेज दिया गया है |
मामला थाना सतरिख क्षेत्र के हैदरगढ़ से -बाराबंकी मार्ग के निकट उधवा पुर गांव में तीन दिन पूर्व थारू समाज के चेतराम के चार अज्ञात बोलेरो सवार बदमाशों ने रात में तीन बकरा चोरी कर लेकर फरार हो गए थे, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस द्वारा 379/411 सतरिख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था,
मंगलवार को घटना का अनावरण करते हुए मो0 उमर उर्फ शकील पुत्र रहीम बक्श निवासी सलारगंज थाना दरगाह जनपद बहराइच,मो0अली उर्फ भुल्ले पुत्र अब्दुल गनी निवासी डफाली पुरवा कोतवाली देहात जनपद बहराइच,अली अहमद पुत्र मो0 अली निवासी डफाली पुरवा कोतवाली देहात जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया। और उनको जेल भेज दिया गया है
आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो, और उनतीश सौ रुपये नगद बरामद किया गया । टीम में प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक चंद्रहास मिश्रा, उप निरीक्षक मनोज कुमार सैनी, शैलेंद्र मौर्य, राधेश्याम नागर, यादवेंद्र छौकर आदि लोग शामिल रहे |
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List