संत रविदास मंदिर निर्माण रथ यात्रा को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

25 जुलाई को बालाघाट से प्रारम्भ होकर सागर जाएंगी

संत रविदास मंदिर निर्माण रथ यात्रा को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे मंदिर निर्माण का शिलान्यास

स्वतंत्र प्रभात, जिला ब्यूरो। मध्यप्रदेश। 

बालाघाट।

प्रदेश के सागर में 100 करोड़ की लागत से शिवराज सरकार द्वारा बनने वाले संत शिरोमणि रविदास जी के भव्य व दिव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुभ हस्ते का 12 अगस्त को होगा।

शुभ अवसर के ऐतिहासिक पल पर जिले में संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण रथ यात्रा 25 जुलाई को बालाघाट से प्रारम्भ होकर सागर तक जाएंगी। जिसकी व्यापक तैयारी को लेकर जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक जिला स्तरीय वृहद बैठक आयोजित हुई। सर्व प्रथम संत शिरोमणि रविदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई।

Bjp Balaghat MP

मार्गदर्शन प्राप्त हुआ

जहां राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व विधायक गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व विधायक व यात्रा संयोजक डां योगेन्द्र निर्मल, रविदास धर्म संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमरे, चर्मकार समाज जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र मोहबे, जिला उपाध्यक्ष रमेश मोहबे, यात्रा संभाग सह प्रभारी प्रवीण मेश्राम, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकरलाल टांडेकर, संत अमीरचंद छिपेश्वर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, संजय खंडेलवाल, दिलीप चौरसिया, जिला महामंत्री डां नरेंद्र भैरम, गुड्डा मरकाम, भाजपा जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा, प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

उप यात्रा प्रभारी

प्रस्तावित रथ यात्रा को लेकर विधानसभा बालाघाट, वारासिवनी और कटंगी में यात्रा को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है। इसी तरह उप यात्रा लांजी प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष व विधायक रमेश दिलीप भटेरे, बैहर प्रभारी जिला महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता मरकाम, परसवाड़ा प्रभारी जिला उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल को नियुक्त किया गया है। इनके नेतृत्व में यहां से उप यात्रा आम जनमानस और कार्यकर्ताओं के साथ प्रस्थान करेगी। 

शिरोमणि ने मानवता वादी मूल्यों की नींव रखी: गौरीशंकर बिसेन

'मन चंगा तो कठौती में गंगा' संत शिरोमणि रविदास महाराज के अनमोल वचन आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। यह बात कहते भी राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि, संत रविदास जी बहुत ही दयालु और दानवीर थे। संत रविदास ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता, समरसता पर बल दिया और मानवता वादी मूल्यों की नींव रखी। जो आज भी हमारे जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है। ऐसे पूजनीय संत का भव्य मंदिर देश के हृदय स्थल मध्यप्रदेश में बनने जा रहा है। जो संत रविदास जी का हम सबको असीम आशीर्वाद है। इसके निमित्त जिले में निकलने वाली संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा में हम सब सहभागी बने तो हम सबके लिए कल्याणकारी होगा।

शामिल होकर स्वागत-सत्कार की प्रार्थना: सत्यनारायण अग्रवाल

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि, जिले में मुख्य तौर पर संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण रथ यात्रा विधानसभा बालाघाट, वारासिवनी और कटंगी से गुजरेगी। इसमें उप यात्रा विधानसभा लांजी, परसवाड़ा और बैहर की समाहित होगी। रथ यात्रा बालाघाट जिले की नदियों का जल एवं ग्रामो की मिट्टी लेकर पहुंचेगी। हमें जानकारी मिली है कि जिले में संत शिरोमणि रविदास महाराज के लगभग 75 मंदिर हैं, जो हमारे लिए गर्व और गौरव का विषय है। ऐसी पावन धरा से यह गौरव यात्रा निकलना हम सबके लिए संत रविदास जी महाराज का आशीर्वाद है। श्री अग्रवाल इस पावन क्षण पर सभी जिले वासियों से शामिल होकर रथ यात्रा का जगह-जगह आत्मीय स्वागत-सत्कार करने की प्रार्थना की है।

 

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel