पांचवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्र एछात्राओं को स्थानान्तरण प्रमाण देकर विदाई दी गई
आप लोग लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें, सफलता आपकी कदम चूमेगी

जितेन्द्र कुमार "राजेश"
छातापुर। प्रखंड के भीमपुर पंचायत स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में शनिवार को पांचवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नरेश कुमार निराला व संचालन शिक्षक मोहम्मद अरबाज आलम ने किया। शिक्षक श्री निराला ने कहा कि आप सभी बच्चे काफी मेहनती और लगनशील बच्चे हैं।
पांच सालों से इस विद्यालय से जो शिक्षा ग्रहण किए वह आगे जीवन में काफी लाभदायक सिद्ध होगा।श्री निराला ने कहा कि आप सभी बच्चे कल के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें, सफलता आपकी कदम चूमेगी। श्री निराला ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई बच्चों को आत्मनिर्भर बनाती है। वे अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं और समाज में अपना योगदान दे सकते हैं।
इसलिए पढ़ाई को निरंतर जारी रखना चाहिए न कि बीच में ही छोड़ देना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक अरबाज आलम ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे एक सफल और उपयोगी नागरिक बन सकें।पढ़ाई बच्चों को भविष्य के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, जिससे वे बेहतर जीवन जी सकते हैं और देश के विकास में योगदान कर सकते हैं।
निरंजन कुमार ने कहा कि पढ़ाई बच्चों को नई तकनीक और ज्ञान से अवगत कराती है, जिससे वे दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं।अवधेश कुमार ने कहा कि शिक्षा बच्चों को अच्छे संस्कार और नैतिकता सिखाती है, जिससे वे अच्छे नागरिक बन सकते हैं।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, नीतू कुमारी, मोनिका कुमारी, पूजा कुमारी, फूल कुमारी के द्वारा छात्र छात्राओं में हबीतस कुमारी, पार्वती कुमारी, करीना कुमारी, प्रिंसी कुमारी, दिलखुश कुमार, विशाल कुमार, प्रभाष चंद्र कुमार, विवेक कुमार, कोमल कुमारी, आशीष कुमार, विकास कुमार, आरूषी कुमारी, मधु कुमारी, खुशबू कुमारी, कर्ण कुमार, आशुतोष कुमार आदि को स्थानान्तरण प्रमाण पत्र देकर विदाई दी गई और उज्जवल भविष्य की कामना किया गया
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List